परिवार नियोजन के विकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत :
ग्राम अगोरा में सास बहू सदा सुखी रहो समारोह सम्पन्न
सास-बहुओं ने खेल गतिविधियों में हिस्सा लिया
दतिया @Republicbreakingindianews.com>>>>>>>>>>>>>>> परिवार नियोजन व विकल्प कार्यक्रम की सेवाएं लेने हेतु सास बहू के बीच जानकारी के अभाव को पूरा करने हेतु दतिया जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र अगोरा में सास बहू सदा सुखी रहो समारोह आयोजित किया गया।
आयोजित समारोह में डॉ. विशाल वर्मा डीएचओ-2, आईपास की स्टेट डायरेक्टर सुश्री रिशा कुशवाह, ग्वालियर संभागीय समन्वयक ज्ञानेंद्र दुबे एवं सदस्य बाल कल्याण समिति व सदस्य एमजीसीए रामजीशरण राय उपस्थित बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
आयोजित समारोह में ग्राम की लक्षित परिवारों की सास एवं बहू उपस्थित हुई जिन्हें आईपास की स्टेट डायरेक्टर सुश्री रिशा कुशवाह द्वारा परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी गई। शादी के बाद पहले बच्चे में दो वर्ष की देरी एवं पहले और दूसरे बच्चे में तीन वर्ष के अंतर के लाभ के बताए गए। सुश्री रिशा कुशवाह द्वारा कुछ खेल गतिविधियों को भी कराया जिनको देखकर उपस्थित जनों को प्रेरणा मिली। ग्वालियर संभागीय समन्वयक ज्ञानेंद्र दुबे ने सीमित परिवार व बच्चों के जन्म में अंतर क्यों रखना है इसके तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी।
डॉ विशाल वर्मा डीएचओ- 2 ने संचालित विभागीय योजनाओं की व्यापक जानकारी देते हुए जरूरतमंदों को लाभ दिलाने में सहयोग करने की अपील की। सदस्य सीडब्ल्यूसी व एमजीसीए रामजीशरण राय ने गर्भावस्था के दौरान (एएनसी) व पश्चात (पीएनसी) जाँच कराने व सेवाओं को समय पर लेने का आव्हान किया।
सीएचओ डॉ नितिन गुप्ता ने उपस्वास्थ्य केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं व सुविधाओं की जानकारी दी। समारोह में उपस्थित अतिथियों, सास-बहुओं व ग्रामीण महिला पुरुषों का स्वागत आशा सहयोगिनी खुशबू यादव, व आभार एएनएम आशा बौद्ध ने किया।
इस अवसर पर एएनएम आशा बौद्ध, आशा सहयोगिनी खुशबू यादव, आशा कार्यकर्ता कमला सेंन, रानी आदिवासी, अनीता बंशकार सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी ज्ञानेंद्र दुबे संभागीय समन्वय आईपास ग्वालियर ने दी।