राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने पीताम्बरा पीठ मंदिर पहुँचकर पूजा अर्चना की
दतिया पहुँचने पर हुआ आत्मीय स्वागत
दतिया @Republicbreakingindianews.com>>>>>>>>>>>>>> मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल आज गुरूवार को अल्प प्रवास पर दतिया पहुँचे।

दतिया पहुँचने पर राज्यमंत्री जायसवाल का कलचुरी समाज के सचिव समाजसेवी डॉ. रामजीशरण राय, कोषाध्यक्ष एड. राजेश राय, सह सचिव सत्यप्रकाश शिवहरे, पीयूष राय व अशोककुमार शाक्य ने फूलमाला से आत्मीय स्वागत किया।
राज्यमंत्री जायसवाल द्वारा माँ पीताम्बरा पीठ मंदिर पहुँचकर पूजा अर्चना की और वनखण्डेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। पीताम्बरा पीठ पहुँचकर राज्यमंत्री परिसर में बैठकर भक्तिभाव में लीन होते हुए मंत्र जाप करते रहे। लगभग 40 मिनिट शक्तिपीठ में भावपूर्ण भक्ति की।
इस दौरान आपके साथ एमडी खादी ग्रामोद्योग मध्यप्रदेश, निज सहायक बीबी बिरथरे सहित राज्य व संभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके बाद उनका काफिला रामराजा मंदिर ओरछा धाम के लिए रवाना हुआ।