Republic Breaking

जागरूकता दतिया मध्यप्रदेश

जैव विविधता और प्रकृति के संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता आवश्यक- रामजीशरण राय, सदस्य, सीडब्ल्यूसी

विश्व जैवविविधता दिवस/ पखवाड़े के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड भोपाल व स्वदेश संस्था के तत्वावधान में:

जैवविविधता उन्मुखीकरण कार्यक्रम विद्या एकेडमी में सम्पन्न

जैवविविधता संरक्षण हेतु पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा दें- दिनकर यादव, संचालक विद्या एकेडमी

दतिया @Republicbrekingindianews.com>>>>>>>>>>>>> जैव विविधता और प्रकृति के संरक्षण से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्थानीय स्तर पर सामुदायिक व व्यक्तिगत पहल की अतीव आवश्यकता है। उक्त विचार रामजीशरण राय सदस्य बाल कल्याण समिति दतिया ने मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड भोपाल के निर्देशन में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति (नवांकुर संस्था) दतिया के तत्वावधान में विद्या एकेडमी दतिया में आयोजित विश्व जैवविविधता दिवस/ पखवाड़ा-2025 के तहत उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिनकर यादव संचालक विद्या अकेडमी ने जैवविविधता संरक्षण हेतु पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने, कीटनाशकों और अन्य हानिकारक पदार्थों के उपयोग को रोकने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि अशोककुमार शाक्य परियोजना समन्वयक एम्बेड दतिया ने बताया कि पर्यावरणीय स्थिरता और हमारे ग्रह के भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए जैव विविधता का संरक्षण आवश्यक है।

कार्यक्रम का सफल संचालन बलवीर पाँचाल वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व आभार व्यक्त पीयूष राय सचिव स्वदेश संस्था ने करते हुए जैवविविधता संरक्षण हेतु अपील करते हुए सामूहिक शपथ दिलाई। उपस्थित युवा-युवतियों व छात्र-छात्राओं ने भी विचार प्रस्तुत किए साथ ही अनेक प्रश्नों के माध्यम से जैवविविधता को अधिक समझने का प्रयास किया गया।

इस अवसर पर विद्या एकेडमी के स्टाफ, स्टूडेंट्स व सुबोध शर्मा सरसई, प्रीति शिवहरे, अक्षय राय, पवन यादव, अभय दाँगी, आयुष राय, विकास तिवारी, जितेंद्र सविता, शिवा राय, रवि बघेल, अंकुश दाँगी सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी पीयूष राय सचिव स्वदेश नवांकुर संस्था ने दी।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

Katni News : पं. धीरेन्द्र शास्त्री के पक्ष में आए शंकराचार्य सदानंद महाराज

editor

राहुल गांधी का बयान भारत को बदनाम करने वाला है : अतुल रमेश पाठक

editor

रामलीला आयोजन समिति द्वारा रामायण प्रसारण जारी

editor

Leave a Comment