Republic Breaking

कटनी मध्यप्रदेश

Katni News : पं. धीरेन्द्र शास्त्री के पक्ष में आए शंकराचार्य सदानंद महाराज

लक्ष्मण सिंह तोमर 9926261372

कटनी। बागेश्वर धाम के महाराज पं.धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष में जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज द्वारिका पीठ भी उतार आए हैं। कटनी प्रवास के दौरान उन्होंने कहा की जो लोग बागेश्वर धाम को लेकर लोगों की श्रद्धा है और जो उनपर प्रश्न उठा रहे हैं,वे कभी स्थान पर गए हैं। शंकराचार्य ने कहा कि यदि लोगों को प्रमाण चाहिए तो वे खुद मौके पर जा सकते हैं।उन्होंने कहा कि किसी पर आरोप लगाना बहुत सरल है पर उसे सिद्ध करना कठिन है। अल्प प्रवास पर कटनी पहुंचे जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज द्वारिका पीठ ने मीडिया से चर्चा के दौरान यह बात कही।पं. धीरेंद्र शास्त्री का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा की बागेश्वर वाले महाराज का कहना है की वो खुद कुछ नही करते हैं और हनुमानजी की कृपा से सब लोगों का भला होता है तो उसपर प्रश्न नहीं उठाया जाना चाहिए

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

Shivpuri News : पॉलीटेक्निक अतिथि व्याख्याताओं ने की फिक्स मानदेय की मांग

editor

भिण्ड में पंचायत उप चुनावों को लेकर जिला में धारा 144 लागू कलेक्टर भिण्ड ने किया आदेश जारी

editor

प्रदेश का पहला मामला ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में चार पैर वाली बच्ची ने जन्म ने लिया

editor

Leave a Comment