Republic Breaking

भिण्ड मध्यप्रदेश

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो भिण्ड
भिंड – भारत देश को स्वतंत्रता दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ऐसे संकल्प के साथ आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के सुभाष तिराहा पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री टंटी राजावत एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, आजाद हिंद फौज के संस्थापक ‘जय हिंद’ और ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ नारा देने वाले नेता जी ने अंग्रेजों से कई बार लोहा लिया। इस दौरान ब्रिटिश सरकार ने उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए। नतीजा यह हुआ नेता जी को अपने जीवन में कई बार जेल जाना पड़ा। वह एक ऐसे महान क्रांतिकारी थे, जिनके विचारों से देश सदा सर्वदा प्रेरित होता रहेगा। देश को आजादी दिलाने में नेताजी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और नेता जी आज भी हमारे देश के लोगों के दिल में बसे हुए हैं एवं देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमित जैन, मंडल महामंत्री संतोष भारौली, मंडल उपाध्यक्ष बच्चा सिंह, मंडल मंत्री प्रशांत सोनी, सुजान सिंह, राजू सिंह, भूपेंद्र भदौरिया, जीतू शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

सेवाप्रदाताओं से समन्वय कर करें कार्य- अरविंद उपाध्याय, डीपीओ

editor

बाढ़ नियंत्रण के लिए मॉक एक्सरसाइज, बचाव एवं राहत कार्यों के अभ्यास पर दिया जोर

Master_Admin

Shivpuri News : पॉलीटेक्निक अतिथि व्याख्याताओं ने की फिक्स मानदेय की मांग

editor

Leave a Comment