संजीव शर्मा जिला ब्यूरो रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज भिंड
पुलिस अधीक्षक डॉ० असित यादव के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक दीपक तोमर के मार्गदर्शन में ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत गुमशुदा बालक बालिका को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त तारतम्य में थाना सिटी कोतवाली जिला भिण्ड में दिनांक 13.05.2025 को फरियादी नौशाद खान पुत्र मुन्ना खान उम्र 45 साल निवासी कहारन टोला पुरानी वस्ती भिण्ड के द्वारा 14 साल के बच्चे के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी उक्त रिपोर्ट पर से अपराध 230/25 धारा 137 (2) बीएनएस का कायम कर ववेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी द्वारा गुमशुदा बालक की दस्तयाबी हेतु उनि सोहनीश तोमर व उनि सुरेश मिश्रा के निर्देशन में 02 टीम गठित की गयी जिनके द्वारा गुमशुदा बालक की दस्तायबी हेतु थाना क्षेत्र के सीसीटीव्ही फुटेज खगालें गये तथा सार्वजनिक स्थानों पर तलाश कर गुमशुदा 14 वर्ष के वालक को मात्र 03 घण्टों में दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
सराहनीय भूमिकाः निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भिण्ड, उनि सोहनीश तोमर, उनि सुरेश मिश्रा, प्र.आर रमाकांत शर्मा, आर. विवेक करन, आर.मोहित यादव, आर. कृष्णकांत त्यागी, आर.विवेक मिश्रा व आर.चा. अकीलउद्दीन की सराहनीय भूमिका रही।