Republic Breaking

ग्वालियर मध्यप्रदेश

Gwalior: अवैध मदिरा के खिलाफ जिले में मुहिम जारी  27000 किलो गुड लहान, 115 लीटर हाथ भट्टी अवैध मदिरा जब्त

लक्ष्मण तोमर 9926261372

ग्वालियर जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, संग्रह और विक्रय को रोकने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाई जा रही मुहिम के तहत गुरुवार को आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने के साथ आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

सहायक आयुक्त आबकारी श्री राकेश कुमार कुर्मी ने बताया कि अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा की सूचना पर आंतरिक क्षेत्र में बरसना , बड़ागांव , पथरेठा, पंजाबीपुरा ,सहसरी में आबकारी बल द्वारा दबिश दी गई। आबकारी बल की दबिश के दौरान लगभग 27000 kg गुड लहान, 115 लीटर हाथभट्ठी, मदिरा बनाने के उपकरण बरामद किए गए। उक्त कार्यवाही में जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 2723000 रु है। कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत कुल 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।

उक्त कार्यवाही ग्वालियर कंट्रोल रूम प्रभारी श्री रविशंकर यादव के निर्देशन में आबकारी उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह मीना, शिवा रघुवंशी , सुचि जैन तथा तथा आरक्षक रवि कुमार बघेल,अंजु खोइया, एकल कुटे, नर्मदा, नीतू राजावत, प्रकाश सखाबार,मनोज यादव, ब्रजेश नागर,प्रियंका जाटव* का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

योग अपनाएं रोग भगाएं : आरोग्य भारती का शिविर संचालित

editor

गणपति महोत्सव में सम्मिलित हुए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक

editor

बाइकिंग इवेंट के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश देते यात्रा दतिया पहुँची

editor

Leave a Comment