Republic Breaking

जागरूकता दतिया मध्यप्रदेश

योग अपनाएं रोग भगाएं : आरोग्य भारती का शिविर संचालित

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस/ सप्ताह के उपलक्ष में :

योग शिविर में निरोग बनाने की पहल जारी

आरोग्य भारती जिला इकाई के तत्वावधान में शिविर संचालित

दतिया @Republicbreakingindianews.com>>>>>>>>>>>>>>>>>> आरोग्य भारती जिला इकाई दतिया के तत्वावधान में योग प्रभारी राजेश कतरौलिया, श्रीमती अर्चना जाटव व आलोक दुबे के नेतृत्व बमबम महादेव पार्क में संचालित सात दिवसीय योग शिविर में योग प्रभारी राजेश कतरौलिया ने रूपरेखा प्रस्तुत की। श्रीमती अर्चना जाटव ने उपस्थित सभी का स्वागत किया।

 

 

जिला इकाई आरोग्य भारती दतिया के अध्यक्ष हरिहर समाधिया द्वारा योग को जीवन का हिस्सा बनाने का आव्हान किया ताकि हम स्वस्थ व प्रसन्नचित्त रह सकें। रामजीशरण राय सचिव आरोग्य भारती ने उपस्थित योग अभ्यासियों को योग से होने वाले प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ बताते हुए जीवन शैली को सुव्यवस्थित करने हेतु योग अपनाने की बात कही।

आरोग्य भारती के सहसचिव डॉ. आलोक श्रीवास्तव द्वारा अनियमित दिनचर्या व खानपान से होने उत्पन्न हिने वाले शारीरिक विकारों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उनके समाधान आयुर्वेद व योग के माध्यम से करने की बात कही। योग प्रभारी राजेश कतरौलिया व श्रीमती अर्चना जाटव द्वारा अवगत कराया कि वर्ष 2015 से नियमित रूप से शहर वासियों को योग गतिविधियों से जोड़ने का अद्वितीय कार्य कर किया जारहा है।

oplus_0

आयोजित शिविर में उपस्थित प्रशिक्षकों ने अभ्यासियों को विभिन्न प्रकार के योग क्रियाएं, अभ्यास व योग मुद्राएं कराकर सुखमय जीवन बनाने हेतु प्रभावी व अनुकरणीय प्रयास किया। इस अवसर पर दिनेश तिवारी, वीर सिंह पटैल वीरू, धीरेश आडवाणी, विनोद दुबे, अनूप सिंह गुर्जर, हेमंत श्रीवास्तव, आयुष राय, छवि श्रीवास्तव, संजना सरकार, राजेन्द्र रायकवार, अशोककुमार शाक्य, देवेन्द्र सिंह कुशवाह, अशोक श्रीवास्तव आदि ने उपस्थित रहकर योग क्रियाएं की।

उक्त जानकारी रामजीशरण राय सचिव जिला इकाई आरोग्य भारती ने दी। अंत मे आभार व्यक्त आलोक दुबे ने करते हुए शिविर में अन्य साथियों को योग शिविर से जोड़ने की अपील की।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

बाल विवाह के दुष्प्रभाव से बच्चों का विकास अवरुद्ध हो जाता है- कपिल सैन

editor

हाईस्कूल परीक्षा की मेरिट लिस्ट दतिया के 6 छात्रों ने बनाई जगह

editor

जागरूकता कार्यक्रम में मच्छरों से बचने के उपाय बताए

editor

Leave a Comment