Republic Breaking

देश

रासायनिक दुर्घटना से निपटने की तैयारियों की भी हुई मॉकड्रिल 

लक्ष्मण तोमर 9926261372

ग्वालियर रासायनिक दुर्घटना के समय आपदा प्रबंधन की तैयारियों की मॉकड्रिल भी बुधवार को की गई। इस दिन प्रात:काल गोला का मंदिर – मुरैना रोड स्थित आईटीआई तिराहा पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह की मौजूदगी में इस मॉक ड्रिल को अंजाम दिया गया।

जिला सेनानी श्री आरoडीo सिंह होमगार्ड ने बताया कि मॉकड्रिल में दिखाया गया कि आईटीआई तिराहा के समीप एक अमोनिया टैंकर और एक यात्री बस टकरा जाते हैं। यह सूचना जिले की समस्त आपदा प्रबंधन सक्षम टीमों को दी जाती है। रासायनिक दुर्घटना के समय आपदा के आकलन के लिये प्राधिकृत डी.आई.डी.ई की टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जिसमें उनके द्वारा अमोनिया का रिसाव टैंकर से होना बताया गया। इस टीम द्वारा दी गई सलाह के अनुसार फायर ब्रिगेड की टीम को अमोनिया को टैंकर से घुलनशील किए जाने की कार्रवाई के लिए बुलाया गया। जिसमें फायर ऑफिसर श्री उमंग प्रधान के नेतृत्व में दो फायर ब्रिगेड टीमों के द्वारा पानी के स्प्रे की कार्रवाई की गई, जिससे अमोनिया डायल्यूट हो गई।

उसके बाद पुनः डी.आई.डी.ई की टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आपदा प्रबंधन टीम को कार्य के लिये सिग्नल दिया गया। जिस पर एस.डी.ई.आर.एफ जिला ग्वालियर प्लाटून कमांडर श्री सौरभ सिंह भदौरिया के नेतृत्व में सर्च एंड रेस्क्यू की कार्रवाई कर टैंकर के ड्राइवर को फर्स्टऐड पोस्ट तक भेजा गया।

इसके उपरांत मेडिकल टीम द्वारा उसका निरीक्षण कर बिरला नगर अस्पताल रवाना किया गया। जिसमें एंबुलेंस के रास्ते के लिए ग्रीन कॉरिडोर का इस्तेमाल किया गया। इसके पश्चात एन.डी.आर.एफ टीम द्वारा बस में फंसे हुए यात्रियों को फर्स्टऐड पोस्ट एवं राहत कैंप तक पहुंचाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन पूर्ण किया गया। मॉक ड्रिल में बी.एस.एफ, सी.आई.एस.एफ, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, मेडिकल बोर्ड, प्लाटून कमांडर श्रीमती पूजा परिहार, प्लाटून कमांडर श्री अजय सिंह सिकरवार, प्लाटून कमांडर श्री कौशल शर्मा, ए.एस.आई श्री हरिदास सेमिल, ए.एस.आई श्री रंजीत सिंह हरसाना, हवलदार अनुदेशक श्री संजय सिंह राजावत, हवलदार स्टोरमैन श्री नरेश इटालिया शामिल रहे।

ब्रिगेडियर रविंद्र गुरुंग, सदस्य, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय, भारत सरकार श्री बृजेश जायसवाल, राज्य सलाहकार, आपदा प्रबंधन, मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह विभाग, भोपाल श्री सौरव सिंह, उप संचालक, मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह विभाग, भोपाल के द्वारा मॉक ड्रिल कार्रवाई का निरीक्षण किया गया।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 30 लाख 77 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त होना बड़ी उपलब्धि :मुख्यमंत्री डॉ. यादव

editor

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने अब तक के निचले स्तर 82.88 पर पहुंचा।

editor

Delhi Murder Case: ब्वॉयफ्रेंड की हेट स्टोरी, आरी से किए 35 टुकड़े, सबूत मिटाने के लिए लिया वेब सीरीज का सहारा

editor

Leave a Comment