Republic Breaking

भिण्ड

15 हजार के ईनामी दुष्कर्म के मामले मे तीन फरार आरोपियों को दबोह पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज़ भिण्ड

पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड डॉ०श्री असित यादव के निर्देशन में एवं श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक  संजीव पाठक एवं  अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लहार के मार्गदर्शन में थाना दबोह पुलिस ने नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना करने बाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।थाना दबोह पर दिनांक 21.05.23 को फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र 98/23 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द किया गया बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहर्ता की दस्तयाबी व संदेही की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर सभी संभावित स्थानों पर दबिश देकर अपहर्ता की दस्तयाबी के हरसंभव प्रयास किये गये दिनांक 23.06.23 को अपहर्ता को दस्तयाब कर धारा 164 जा. फौ. के बयान मान. न्यायालय मे कराये गये जिस पर से मामले मे आरोपगीणों के बिरुध्द धारा 376, 376डी, 366ए, 368,392 भादवि, 16/17 पाक्सो एक्ट, 11/13 एमपीडीव्हीपीके एक्ट, 25/27 आर्म्स एक्ट ईजाफा की गई। आरोपीगण घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी के हरसंभव भरसक प्रयास किये गये बाद  पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे दुष्कर्म के आरोपियों पर 05-05 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर थाना प्रभारी दबोह को एक टीम गठित कर मामले के फरार नफर चार आरोपीगणों की गिरफ्तारी के संबंध में सख्त निर्देश दिये गये थे तब थाना प्रभारी दबोह के द्वारा अपनी टीम के साथ व सायरब सैल भिण्ड की मदत से मामले सदर मे बारीकी से विवेचना कर फरार ईनामी आरोपीगणों की पता तलास की गई। दिनांक 09.11.24 के तीन आरोपीगणों को गिरफ्तार कर प्रथक – प्रथक पूछताछ की जिन्होने जुर्म करना स्वीकार किया बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय लहार मे पेश किया गया है अपराध सदर मे 05 हजार रूपये का ईनामी एक आरोपी फरार चल रहा है।जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

सराहनीय भूमिका

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी निरी. राजेश शर्मा, उनि भानसिंह सिसोदिया, प्र.आर.  आकाश केन, प्र. आर.  रामकुमार गौतम, आर.  सोनू सिंह तोमर, आर. रजत, आर.  आनंद कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही है।

Master_Admin

Related posts

प्रदेश के समस्त निकायों में विशेष छूट शिविर का आयोजन

Master_Admin

शराब पीकर वाहन चलाने वालो की नहीं है खेर – थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र शर्मा

editor

कार्यकर्ताओं के समर्पण से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा : अतुल रमेश पाठक

Master_Admin

Leave a Comment