Republic Breaking

भिण्ड मध्यप्रदेश

शराब पीकर वाहन चलाने वालो की नहीं है खेर – थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र शर्मा

लक्ष्मण सिंह तोमर – 9926261372

एक ट्रैक्टर ट्राली व एक चार पहिया वाहन टाटा आल्टोस कार जप्त

भिण्ड थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र शर्मा व कोतवाली बल द्वारा भ्रमण के दौरान आज शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही पुरानी गल्ला मंडी के सामने एक महिंद्रा कंपनी का लाल रंग का बिना नंबर का ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक अत्याधिक शराब के नशे में ट्रैक्टर चला रहा था जो कभी भी ऐक्सिडेंट कर स्वयं का या किसी और के जान माल का नुकसान कर सकता था जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जीतू जाटव पुत्र मातादीन जाटव उम्र 36 साल निवासी वार्ड नंबर ०६ मेहगांव का होना बताया, तथा सिटी कोतवाली थाने के सामने एक चार पहिया गाड़ी टाटा आल्टोस up75Al 1246 सहित मुनेन्द्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी नयागांव को शराब के नशे में धुत्त गाड़ी चलाते पकड़ा दोनो का मेडिकल परीक्षण करा ट्रैक्टर ट्रॉली व टाटा आल्टोस को जप्त कर इनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट कि धारा 185 के तहत कार्यवाही की गई 

शराब पीकर वाहन न चलावे, स्वयं के प्राण तक दूसरों के प्राण संकट में ना डालें , ऐक्सिडेंट का दंश एक व्यक्ति नहीं पुरा परिवार भुगतता है , जन हित में जारी ।

थाना प्रभारी कोतवाली निरी. रविंद्र शर्मा , उप निरीक्षक आशीष यादव, प्रधान आर कमल सिंह प्रधान आर रामकांत शर्मा की कार्यवाही

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के जन्मदिन पर लगाई गांधी चौपाल

editor

अंबाह में अटल एक्सप्रेस वे का पुरजोर विरोध 500 किसानों ने निरस्ती आवेदन एसडीएम को दिए

editor

दतिया जिले में नदी में गिरा बरातियों से भरा वाहन, 5 की मौत अन्य घायल

editor

Leave a Comment