Republic Breaking

दतिया मध्यप्रदेश हादसा

दतिया जिले में नदी में गिरा बरातियों से भरा वाहन, 5 की मौत अन्य घायल

दतिया @ripublicbreakimgnews.com/ Ramjisharan Rai Datia>>>>>>>>>>> परिजन व रिश्तेदार शादी के लिए बिल्हेटी ग्वालियर से जतारा टीकमगढ़ जा रहे थे तभी दतिया के बुहारा गाँव के पास निर्माणाधीन पल के पास बने रपटे पर मिनी ट्रक आयशर लोडिंग वाहन नदी में गिरने से टोटल पांच लोगों की हुई मौत। मृतकों में 3 बच्चे,1 महिला,1 युवक शामिल।

घटना दुरसढ़ा थानान्तर्गत बुहारा नदी पर बने रपटे पर हुई। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व रेस्क्यू दल घटना स्थल पर पहुंचा।

 

घटना स्थल पर कलेक्टर संजय कुमार, एसपी प्रदीप शर्मा, एसडीएम ऋषि कुमार, भांडेर एसडीओपी कार्णिक श्रीवास्तव रेस्क्यू टीम सहित प्रशासन टीम मौके पर पहुंची। वाहन में करीब 25 लोगों के सवार होने की जानकारी मिल सकी।

हादसे में इन लोगों की हुई मौत
1.पांचों बाई पत्नी जगन्नाथ उम्र 65, 2. प्रशांत पुत्र राधाचरण खटीक 18 वर्ष, 3.गुंजन पुत्री दिलीप खटीक 3 वर्ष, 4.इशू पुत्र भारत खटीक 3 वर्ष व कौरव पुत्र भरत खटीक 2 वर्ष। क्षेत्र में घटना की खबर सुनकर सभी हैरान हैं। एक प्लम खुशी मातम में बदली।

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख व घायलों को 50-50 हजार की राशि प्रदान करने की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीशिवराज सिंह चौहान ने की। वहीं घटना में मृतकों व घायलों के परिजनों को सांत्वना देते हुए गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दुख जताया।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

राजनीति में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है नेहरू युवा केन्द्र- संध्या राय सांसद

editor

जैव विविधता और प्रकृति के संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता आवश्यक- रामजीशरण राय, सदस्य, सीडब्ल्यूसी

editor

मिशन शक्ति अंतर्गत 100 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम के सप्ताह के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित

editor

Leave a Comment