Republic Breaking

भिण्ड

कलेक्टर द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने वाले वायरल ऑडियो की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं – मानसिंह कुशवाह

अरुण शुक्ला रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज़ क्राइम रिपोर्टर भिंड

भिण्ड । जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने भिंड कलेक्टर के वायरल ऑडियो पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एक जिम्मेदार पद पर हैं,उन्हें ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए जिससे धार्मिक उन्माद फैले,ऐसा कोई भी बयान उनके मुंह से शोभा नहीं देता।
श्री कुशवाह ने कहा कि जो उन्होंने कहा है,वह बहुत ही निंदनीय है, जिसकी हम और हमारी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है।श्री कुशवाहा ने कहा कि अपराधियों ने अपराध किया उसके एवज में उनके मकान टूटे है,इसको मैं कोई गलत नहीं ठहरा रहा हूं,जायज कार्यवाही है, किंतु उस कार्यवाही को हिंदू – मुस्लिम कहके और हिंदू – मुस्लिम की संज्ञा देकर अगर उस कार्यवाही को जोड़कर देखते हैं,तो कलेक्टर जिस न्याय एवं संवेधानिक पद पर बैठे हैं,उसके हिसाब से बिल्कुल सही नहीं है। श्री कुशवाह ने कहा कि इसलिए कलेक्टर द्वारा हिंदू – मुस्लिम वाले बयान की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और भिंड कलेक्टर श्री श्रीवास्तव से कहता हूं , कि आप जिस जिम्मेदार पद पर बैठे हैं,आप किसी धर्म विशेष के खिलाफ इस प्रकार की भाषा का उपयोग करके जिलेभर के अमन – चैन और शांति का वातावरण है,उसको बिगाड़ने का प्रयास ना करें,हमारे भिंड जिले में जो भाईचारा कायम है, उसे बना रहने दें । श्री कुशवाहा ने कहा कि जो अपराधी है,उन अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही हो इसके लिए कांग्रेस पार्टी भी तैयार है,लेकिन जिससे धार्मिक उन्माद फैले ऐसे बयानबाजी ना करें । श्री कुशवाह ने कहा कि इस सम्बंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जानकारी देते हुए बात करेंगे और भिंड कलेक्टर के खिलाफ भी मोर्चा खोलेंगे।

Master_Admin

Related posts

मानवता के सच्चे उपासक थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय : अतुल रमेश पाठक

editor

महिलाओं को सशक्त बनाने सरकार ने चलाईं कई महत्वाकांक्षी योजनायें – मंत्री श्री शुक्ला

Master_Admin

कलेक्टर ने सेण्ट माइकल स्कूल, कीरतपुरा भिण्ड की मान्यता की निलंबित

Master_Admin

Leave a Comment