Republic Breaking

भिण्ड

कलेक्टर ने सेण्ट माइकल स्कूल, कीरतपुरा भिण्ड की मान्यता की निलंबित

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो RB न्यूज़ भिण्ड

नोटिस का जबाव दिए जाने तक रहेगी मान्यता निलंबित

कलेक्टर  संजीव श्रीवास्तव ने निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम का उल्लंघन करने पर नोटिस का जबाव प्राप्त न होने तक सेण्ट माइकल स्कूल, कीरतपुरा भिण्ड की मान्यता निलंबित कर दी है।
कलेक्टर  श्रीवास्तव ने जारी आदेश में कहा है कि दिनांक 27 जून 2024 को सेण्ट माइकल स्कूल, कीरतपुरा भिण्ड की जांच कलेक्टर द्वारा गठित समिति द्वारा किये जाने पर ज्ञात हुआ कि कक्षा 1 एवं 2 में स्कूल द्वारा 13 किताबें निर्धारित की गई हैं। जिनमें से 3 किताबें एनसीईआरटी द्वारा अनुमोदित है तथा 10 किताबें अन्य प्रकाशकों की चलाई जा रही हैं। इस प्रकार किताबों की संख्या वृद्धि से बस्ते के निर्धारित वजन 2.2 कि०ग्रा० से अधिक होने पर बच्चे के शारीरिक विकास में गंभीर प्रभाव पडने की आशंका है। साथ ही यह पुस्तकें नगर के एकमात्र पुस्तक विक्रेता के पास उपलब्ध है। स्कूल की मान्यता का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि स्कूल द्वारा संचालित पुस्तकों की जानकारी वाले कॉलम में कोई जानकारी नहीं भरी है। यह निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन है।
उपरोक्त कारणों को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल संचालक को मान्यता निरस्त किये जाने हेतु नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जबाव प्राप्त न होने तक सेण्ट माइकल स्कूल, कीरतपुरा भिण्ड की मान्यता निलंबित की जाती है।

Master_Admin

Related posts

थाना देहात भिण्ड पुलिस की बडी कार्यवाही अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार

Master_Admin

परीक्षाओं में भृष्टाचार और अनिमितताएं कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है : मानसिंह कुशवाहा

Master_Admin

भिण्ड : 26/11 हमले की बरसी पर शहीदों और पीड़ितों को नमन

editor

Leave a Comment