Republic Breaking

भिण्ड

थाना लहार पुलिस व्दारा कायमी के 06 घण्टे के भीतर गुम हुई 01 नाबालिक बालिका को बरामद कर परिजनों से मिलवाया।

अरुण शुक्ला क्राइम रिपोर्टर RB न्यूज़ भिण्ड

पुलिस अधीक्षक  डॉ.  असित यादव ,  अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के द्वारा दिये गये विशेष निर्देश एवं  एसडीओपी महोदय अनुभाग लहार  प्रवीण त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे आँपरेशन मुस्कान अभियान के तहत नाबालिक बालिका को कुछ ही घण्टो में खोजकर परिजनों से मिलवाया।

दिनाँक 01.07.2024 को थाना लहार क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं.14 जनकपुरा कस्बा लहार से 01 नाबालिक लङकी अपने परिजनों को बिना बताये घर से कहीं चली गई थी। परिजनों व्दारा थाना लहार आकर नाबालिक बालिका के गुम होने की मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई। 01 जुलाई 2024 से नये भारतीय कानून लागू होने से नये भारतीय कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137 (2) (जो पूर्व में IPC की धारा 363 के अंतर्गत आती थी) के थाने पर अप.क्र. 186/2024 धारा 137(2) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक  जिला भिण्ड द्वारा थाना प्रभारी लहार को निर्देशित किया गया कि आप तत्काल एक टीम गठित कर उपरोक्त बालिका, को दस्तयाब करें बाद थाना प्रभारी लहार रविन्द्र शर्मा द्वारा का. सउनि. उदय सिंह, आर.  विशाल मिश्रा, महिला आर. नसरीन बानो की टीम गठित कर उपरोक्त अपहृता के दस्तयाबी हेतु रवाना किया गया। उक्त पुलिस टीम व्दारा कडी मेहनत एवं तत्परता से अपहृता की तलाश कर कायमी के 06 घण्टे के भीतर दिनाँक 01.07.2024 को ग्राम विलाव थाना ऊमरी से खोज निकाला।

सराहनीय भूमिकाः-

निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, का. सउनि. उदय सिंह, आर.  विशाल मिश्रा, महिला आर. नसरीन बानो की सराहनीय भूमिका रही।

Master_Admin

Related posts

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

editor

संघ स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाकर निकला पथ संचलन

Bhind@

भाजपा कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

editor

Leave a Comment