Republic Breaking

जागरूकता भोपाल मध्यप्रदेश

सुरक्षित स्वास्थ्य वातावरण निर्मित करने हेतु व्यक्तिगत प्रयास करने होंगे- सुश्री निहारिका मीणा, सहायक संचालक

<strong>विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वास्थ्य संवाद वेविनार आयोजित

गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं तक हर नागरिक की पहुँच हो- संध्या गौतम, सहर संस्था दिल्ली</strong>

भोपाल @Republicbreakingindianews.com >>>>>>>>>>>>>विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में वर्ष-2024 की थीम “हमारा स्वास्थ्य हमारा अधिकार” विषय पर आधारित अनवरत स्वास्थ्य संवाद वेबीनार का आयोजन मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान मध्यप्रदेश के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

आयोजित हमारा स्वास्थ्य, हमारा अधिकार स्वास्थ्य संवाद वेविनार में मुख्यअतिथि सुश्री निहारिका मीणा सहायक संचालक जन संपर्क विभाग दतिया, अध्यक्षता सुश्री संध्या गौतम राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत सहर संस्था जो महिला स्वास्थ्य एवं अधिकारों पर कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध हैं ने की। उक्त आयोजन रामजीशरण राय सदस्य राज्य समन्वय समूह (MP MHRC) के समन्वय से आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि सुश्री निहारिका मीणा ने कहा कि शासकीय स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार करने में सामाजिक संगठनों की भूमिका अहम रहती है। सुश्री मीणा ने संबोधित करते हुए बताया कि सुरक्षित स्वास्थ्य वातावरण निर्मित करने हेतु व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करने होंगे ताकि जीवन शैली में आवश्यक परिवर्तन व सुधार आसके और हम सब/ हमारा समाज स्वस्थ्य रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें।

अध्यक्षता कर रही सुश्री संध्या गौतम MHRC कोर ग्रुप मेंबर एवं मातृ स्वास्थ्य के मुद्दों पर मेंटर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के इतिहास पर जानकारी देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं तक हर नागरिक की पहुँच ही सके इसके लिए विभिन्न स्तरों पर समग्रता से प्रयास करने होंगे। अप्रैल 11 को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर हम सभी को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में गतिविधि संचालन करने व सुरक्षित मातृत्व विषय पर वेविनार आयोजित करने का आव्हान किया।

वेविनार में विषय विशेषज्ञ देवेंद्र भदौरिया मुरैना ने शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सेवाप्रदाताओं व जिम्मेदारों को संवेदनशील बनाने हेतु नवाचार करने की बात कही साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानकों के अनुसार दक्ष व प्रशिक्षित मानव संसाधन व संसाधनों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित हो।

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में सम्मिलित सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। डॉ. एच.बी. सेन रायसेन ने कोविड के प्रभाव व उतपन्न परिस्थितियों का बच्चों और किशोरों के शारीरिक, मानसिक, व सामाजिक प्रभावों को कम करने हेतु रणनीति तय की जावे। डॉ. संतोष भार्गव भोपाल ने डेंगू व मलेरिया को रोकने में हर आमजन सहयोगी बने।

अभियान सहयोगी डॉ. मनोज अग्रवाल बुरहानपुर ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नशे की लत से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव, युवाओं में आत्महत्याओं की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने हेतु समुचित प्रयास किए जावे। बृजेंद्र सिंह सतना व सुनील दुबे भिण्ड ने कहा कि हमें जागरूक नागरिक की भूमिका निर्वहन करते हुए क्षेत्रीय समस्याओं व वास्तविक स्थिति से संबंधित विभागों को समय पर अवगत कराया जावे। कार्यवाही न होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जावे। डॉ विनय श्रीवास छतरपुर व बी पी यादव mm&P नई दिल्ली ने विचार व्यक्त किए।

समाजसेवी आर.एस. गौर भिण्ड व संदीप सेंगर मुरैना ने मीडिया के माध्यम से अभियान संचालन कर जन जाग्रति लाने की बात कही। आयोजित स्वास्थ्य संवाद वेविनार में दशरथ कुशवाहा टीकमगढ़, सुश्री मंगला जी पन्ना, कुमार संभव अशोकनगर, फिरदोस खान, कौशल्या गौर, शिवपुरी, उमेश सक्सेना श्योपुर, सुरेश केवट गुना सहित 16 जिलों के स्वास्थ्य मुद्दों के जानकार/ विषय विशेषज्ञ सम्मिलित रहे।

मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान जिला इकाई दतिया के वीरेन्द्र शर्मा, जितेंद्र कुमार, अशोक शाक्य, सुबोध शर्मा, देवेंद्र सिंह कुशवाह, संजय रावत, बलवीर पांचाल, श्रीमती पुष्पा गुगौरिया, श्रीमती प्रतिभा बुंदेला, सुश्री रितु यादव, श्रीमती प्रीति शिवहरे, बृजेंद्र कुमार, पीयूष राय, मोहिनी परिहार, लवकुश शर्मा, आयुष राय, सरदार सिंह गुर्जर, अखिलेश गुप्ता सहित जिला इकाई के साथियों ने सहभागिता की। उक्त जानकारी रामजीशरण राय राज्य स्तरीय समन्वय समूह एमएचआरसी मध्यप्रदेश ने देते हुए वेविनार में उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

अधिनियम के प्रावधानों के तहत समिति करे निगरानी- डॉ. आरबी कुरेले CMHO

editor

महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की विस्तृत जानकारी दी

editor

अटल रत्न सम्मान समारोह से सम्मानित हुए पत्रकार अर्पित गुप्ता

editor

Leave a Comment