Republic Breaking

देश

अवैध रूप से संचालित बालिका गृह से 26 बालिकाएँ गायब, जिम्मेदार कौन

भोपाल @Republicbreakingnews.com/ Ramji S. Rai >>>>>>>>>>> बेहद असंवेदनशील  रवैये की खबर प्रदेश की राजधानी भोपाल से आ रही है, जहां के एक बालिका गृह से 26 बच्चियां अचानक से गायब हो गयीं। इसके साथ ही बालिका गृह पर बिना परमिशन के चिल्ड्रन होम चलाने का भी आरोप है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उक्त बिना स्वीकृति के संचालित बालिका गृह में रिकार्ड के अनुसार 68 बच्चियों के रहने की एंट्री मिली है, जबकि मौके पर 41 बच्चियां मौजूद थीं। इस बालिका गृह में गुजरात, झारखंड, राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश के सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, बालाघाट के बच्चियां थीं। ये बालिका गृह भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में संचालित है।

हालांकि इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  मामाजी ने तत्काल कार्रवाई करने की मांग भी की है। इस दौरान बालगृह के अधिकारियों एवं बालगृह में मौजूद बच्चों से बातचीत की, जिसमें पता चला कि बालगृह न तो पंजीकृत है और न ही मान्यता प्राप्त है।

संलग्न सूची में 68 निवासरत बच्चियां दर्ज थीं औऱ निरीक्षण के दौरान 41 बच्चियां ही मिलीं। सभी बच्चियां बाल कल्याण समिति के आदेश के बिना रह रही हैं। देखना यह है कि बाल अधिकार को संरक्षित करने वाले अधिनियम, नियमोँ कर योजनाओं की धज्जियां उड़ाते संरक्षण में संचालित ग्रहों पर कब होगी प्रभावी वैधानिक कार्यवाही। कब होंगे नियमों को ताक पर रखकर और वैधानिक प्रक्रिया को धता दिखाने वाले संरक्षण दाता अधिकारियों पर कार्यवाही।

 

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

“ऑपरेशन अभ्यास” से साबित किया कि हर आपात स्थिति से निपटने में सक्षम है टीम ग्वालियर

editor

पीएम Narendramodi आज कर्नाटक के हुबली में 26वें राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव का उदघाटन करेंगे

editor

मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने की भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना

Master_Admin

Leave a Comment