Republic Breaking

अम्बाह मुरैना

विद्युत कंपनी के उप महाप्रबंधक विशाल उपाध्याय को स्थानांतरण होने पर दी गई विदाई। अंबाह क्षेत्र में जनता के लगाव और स्नेह चिरस्मरणीय रहेगा -विशाल उपाध्याय। 

 

अंबाह। विद्युत वितरण कम्पनी अंबाह में पदस्‍थ उप महाप्रबंधक विशाल उपाध्याय का स्थानांतरण भिंड होने पर गुरुवार को बस स्टेशन विद्युत कार्यालय थरा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने उनका फूल माला, उपहार देकर और तिलक लगाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उप महाप्रबंधक विशाल उपाध्याय के कार्यकाल को वह कभी भूल नहीं पाएंगे उनकी पदस्थापना जब बिजली ऑफिस में हुई थी। उस वक्त इलाके में विद्युत संबंधी तमाम अव्यवस्थाएं व्याप्त थी लेकिन विशाल उपाध्याय ने पूरी ईमानदारी से यहां की समस्याओं को समझा। उसके निराकरण के लिए सार्थक पहल की। उनकी लगन से ग्रामीण क्षेत्रों में एवं शहर में बिजली आपूर्ति की दशा में अभूतपूर्व बदलाव नजर आया जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है इस कार्यक्रम में , श्याम सुंदर शर्मा, गोविंद शर्मा, सुभाष चंद्र छारी, सादिक खान, राजकुमार , अभिषेक सिंह रवि उर्फ पंजा सहित विद्युत वितरण केंद्र थरा के सभी कर्मचारी मौजूद थे।

Master_Admin

Related posts

अंबाह में विशाल दंगल का आयोजन कल संत श्री बाबा बालक दास जी महाराज के सानिध्य में होगा आयोजन

Master_Admin

श्रीराम जन्म की बेला पर झूमे श्रद्धालु थरा में हो रहा है मकर संक्रांति से पंच दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन

editor

आदि गुरु शंकराचार्य जयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यान माला का आयोजन

Master_Admin

Leave a Comment