Republic Breaking

अम्बाह

आदि गुरु शंकराचार्य जयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यान माला का आयोजन

भीमसेन सिंह तोमर 

अंबाह मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आज शासकीय उत्कृष्ट सी एम राइज विद्यालय अंबाह में आदि गुरु शंकराचार्य जी का जीवन दर्शन विषय को लेकर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता समाज सेवी शिक्षक श्री उम्मेद सिंह जी तोमर द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शासकीय महाविद्यालय रजौधा पोरसा के प्राचार्य डॉ भानु प्रताप सिंह तोमर मौजूद रहे तथा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकास खंड समन्वयक श्री रामकेश सिंह सिकरवार व नवाकुर संस्था सक्षम फाउन्डेशन अंबाह से मुख्यवक्ता के रूप में डॉ लाल सिंह किरार समाज सेवी अंबाह व वरिष्ठ समाज सेवी श्री भीकम सिंह तोमर, मेंटर्स नेहा तोमर, राघवेंद्र सिंह सिकरवार, गिरजा शंकर शर्मा द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित किया कार्यक्रम का संचालन प्रेमदीप कुलश्रेष्ठ तथा आभार श्री सुरेन्द्र छारी द्वारा किया गया व्याख्यान माला में सर्व प्रथम आदि गुरू शंकराचार्य के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया तथा बीएसडब्ल्यू की छात्रा मुस्कान तोमर द्वारा स्वागत गीत गाकर सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बीएसडब्ल्यू/एमएसडब्ल्यू के छात्र ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों व नगर विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य,मेंटर्स, द्वारा भागीदारी की गई जिसमें वक्ताओ द्वारा शंकराचार्य के जीवन दर्शन तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों को सब के समक्ष रखा साथ ही मानव मूल्यों को किस प्रकार समय समय पर लोगों ने अपना स्वार्थ सिद्ध करने हेतु सिद्वतों को अपने विवेक से परिभाषित करते हुए अपने मतलब के नियम बना कर समाज के समक्ष पेश किए जिसका परिणाम यह हुआ कि आज हमारे समाज में इतनी असमानता देखने को मिल रही हैं एक समय हमारे ज्ञान, हमारे संस्कार, संस्कृति, भेष भूषा तथा रहन सहन का दुनियां लोहा मानती थी और कोई सोने की चिड़िया, विश्व गुरू आदि नामों से पुकारती थी और हम अपने आपकी गौरभावित महसूस करते थे आज हम सब को मिल कर इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता हैं जिससे अपनी खोई हुईं प्रतिष्ठा को पुन्य प्राप्त किया जा सके व्याख्यान माला को एमएसडब्ल्यू के छात्र राकेश शर्मा, मुकेश किरार, कपूरचंद माहोर, आदि ने संबोधित किया

Master_Admin

Related posts

एन.एस.एस. के नेशनल कैंप में शिखा शर्मा करेंगी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व

Master_Admin

श्रीराम जन्म की बेला पर झूमे श्रद्धालु थरा में हो रहा है मकर संक्रांति से पंच दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन

editor

“बचपन स्कूल में नन्हे बच्चों द्वारा ड्राइंग का आयोजन किया गया”

editor

Leave a Comment