Republic Breaking

अम्बाह मुरैना

जयश्वर महादेव मेला में संजो बघेल के लोकगीतों ने दर्शकों को किया झूमने पर मजबूर

 

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जिनेश जैन ने कहा- मेला का आयोजन रोजगार से लेकर सामाजिक सरोकार की भावना को देता है बढ़ावा

 

अंबाह। किसी भी मेले के आयोजन से कई लोगों को रोजगार मिलता है साथ ही यह सामाजिक समरसता की भावना को बढ़ावा देता है। ये विचार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जिनेश जैन ने बीती रात ,एक शाम संजो बघेल के लोकगीतों के नाम, कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये जिनेश जैन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जयश्वर महादेव जैसे मेला का आयोजन कुटीर उद्योग के समान है जिसमें लोग कई प्रकार का रोजगार भी प्राप्त करते हैं उन्होंने कहा अंबाह का मेला सिर्फ एक मेला नहीं है बल्कि यह एक पुरानी संस्कृति है एक सभ्यता है यह आज से नहीं बल्कि कई साल से हमारी परंपरा में रहा है यह मेला एक तरफ जनता को सैकड़ों वस्तु खरीदने का मौका देता है तो वही व्यापारी भाइयों को व्यापार करने का मौका भी देता है

उन्होंने मेले की व्यवस्था के लिए नगर पालिका के अधिकारी, पार्षदों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन सामाजिक ताने बाने को और भी सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने नगर पालिका को इसके लिए बधाई देते हुये सभी कर्मचारियों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने भगवान शंकर एवं माता पार्वती के आशीर्वाद से क्षेत्र के सतत कल्याण की कामना भी व्यक्त की।, इस मौके पर सुप्रसिद्ध लोक गायिका संजू बघेल द्वारा अपने साथी संगत कलाकारों के साथ लोकगीत एवं भजनों की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम के शुभारंभ में गणेश वंदना की गई इसके बाद संजो बघेल ने मैहर वाली देवी मैया शारदे की आल्हा गाकर श्रोताओं को भक्ति में माहौल में पहुंचा दिया कार्यक्रम में ग्रुप कलाकारों द्वारा शिव बारात एवं माता महाकाली के रौद्र रूप की शानदार झांकी सजाई गई जिन्हें देखकर दर्शक रोमांचित हो गए भजनों का यह सिलसिला देर रात तक चला जिसमें एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए गए संजो बघेल ने अपने गीतों के माध्यम से भगवान श्री राम,माता वैष्णो, भगवान श्री कृष्ण से जुड़े सैकड़ों भजन प्रस्तुत किए इसके साथ ही ब्रज की होली का भी मंचन किया गया कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका अध्यक्ष अंजलि जिनेश जैन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

। ग्रामपंचायत थरा में संत रविदास जी की समरसता यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत।

Master_Admin

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश युवा संगठन मंत्री विपिन सिंह तोमर भिडौसा ने थामा आप का दामन

Master_Admin

युवाओं को नेहरू युवा केंद्र से जोड़कर आगे बढ़ाया जाएगा राकेश सिंह तोमर

editor

Leave a Comment