Republic Breaking

अम्बाह पोरसा मध्यप्रदेश मुरैना

क्षत्रिय समाज पोल खोलो यात्रा निकालेगी तथा विधानसभा में 65 उम्मीदवार उतारेगी सुरेंद्र सिंह तोमर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष

भीमसैन सिंह तोमर 

पोरसा,,,,,,,,,, प्रदेश सरकार की पोल खोलने के लिए यात्रा निकाली जाएगी,, इसके लिए छत्रिय महासभा पोल खोलो यात्रा निकालेगी तथा आगामी विधानसभा चुनाव में क्षत्रिय समाज की ओर से 65 उम्मीदवार निर्दलीय उतारे जाएंगे समाज में समरसता लाने के लिए आज कई बिंदुओं पर चर्चा हुई,,,,,

आज श्री नागाजी सरोवर में क्षत्रिय समाज की ओर से जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के विख्यात संत श्री बालक दास महाराज, श्री ऋषि महाराज, नागाजी सरकार के राम लखन दास महाराज तथा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तोमर ,प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सिंह सिकरवार ,राष्ट्रीय मंत्री अशोक सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह तोमर कुरेठा, संयोजक रणवीर सिंह तोमर थे, तथा कार्यक्रम का सफल संचालन रामपाल सिंह तोमर व दीपेंद्र सिंह भदोरिया चक सिकहारा ने किया,,, इस मौके पर क्षत्रिय समाज मैं समरसता लाने के लिए चर्चाएं हुई तथा मृत्यु भोज को बंद करने दहेज प्रथा को बंद करने जुआखोरी, शराबबंदी करने के ऊपर भी चर्चा हुई तथा आगामी रणनीति तैयार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम पोल खोलो यात्रा निकालेंगे तथा आगामी विधानसभा चुनाव में 65 निर्दलीय उम्मीदवार उतारेंगे इस मौके पर 50 संतों का तथा 50 विशेष अतिथियो का तथा 16 मुख्य अतिथियों का सम्मान किया गया इनको साल श्रीफल भेंट किया गया अंत में नागाजी धर्मशाला में सभी के लिए भोज की व्यवस्था की गई भोज की व्यवस्थाएं संदीप सिंह तोमर,भंमर सिंह तोमर, राजपाल सिंह तोमर, तरसमा, शैलेंद्र सिंह, सिवाकर सिंह ,अमित सिंह, अनिल सिंह, आदित्य सिंह, सोमेश सिंह एडवोकेट ,मनमोहन सिंह तोमर उर्फ मेघू ने देखी,,,

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

जागरूकता कार्यक्रम में मच्छरों से बचने के उपाय बताए

editor

आयुर्वेद पैथी को प्रभावी बनाते हुए विस्तारित व प्रचारित करने की आवश्यकता- रामजीशरण राय, सामाजिक मुद्दों के विश्लेषक

editor

कर्मवद्ध आत्मा संसार में भटकती रहती है-आर्यिका स्वस्तिभूषण ज्ञानतीर्थ जैन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न

editor

Leave a Comment