Republic Breaking

भिण्ड

Bhind News : परीक्षा पे चर्चा संस्करण कार्यक्रम आयोजित

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो भिण्ड
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे परीक्षा पे चर्चा संस्करण कार्यक्रम अंतर्गत मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा विद्यार्थियों के साथ अपनी अनूठी आकर्षक शैली में परीक्षा के तनाव और सम्बंधित क्षेत्रों से सम्बंधित छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब शा.उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 01 भिण्ड में वर्चुअल माध्यम से देखा एवं सुना गया।
इस दौरान सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया, सांसद श्रीमती संध्या राय, विधायक भिण्ड श्री संजीव सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह नरवरिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिभुवन सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया ने विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं से संवाद कर कहा कि ”परीक्षा पर चर्चा” की अपनी अनूठी पहल के साथ मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आने वाली पीढ़ियों के लिए एक विरासत स्थापित की है। उनके कुशल मार्गदर्शन, दूरदृष्टि और मजबूत नेतृत्व में भारत रिफॉर्म, परफॉर्म एण्ड ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर आधारित अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयासरत है। मुझे विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएंगे और इस आयोजन के बाद हमारे सभी विद्यार्थी अब परीक्षाओं से नहीं डरेंगे बल्कि अपने समृद्ध भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। इस अंश के माध्यम से, मैं अपने प्रिय विद्यार्थियों को उनकी आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
सांसद श्रीमती संध्या राय ने कहा कि परीक्षाएं हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और एक छात्र से बेहतर इसके महत्व को कोई भी नहीं समझ सकता है। एक छात्र के ज्ञान के स्तर को मापने के लिए परीक्षा अनिवार्य है। मूल्यांकन के साधन के रूप में, परीक्षाएं छात्रों के जीवन में सीखने का एक महत्वपूर्ण घटक बन जाती हैं।
विधायक श्री संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि परीक्षा को उत्सव की तरह लिया जाना चाहिए। मन को स्थिर रखते हुए परीक्षा देने पर परिणाम हमेशा अच्छे होते हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति में विशेष प्रतिभा और विशिष्टता होती है, उसकी आत्म अनुभूति आत्म-विश्वास के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बाहरी बातों पर अमल करने से पहले अपने भीतर के गुणों को पहचान कर वह करिये जो वर्तमान की जरूरत हो।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रतिस्पर्धा जिंदगी को आगे बढ़ाने की सबसे बड़ी सौगात है। वर्तमान पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि उसे कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ ही अनेक अवसर भी मिल रहे हैं। जरूरत अवसर को व्यर्थ नहीं जाने देने के भाव की है, चुनौतियों को ललकारने की है। उन्होंने कहा कि जीवन में वर्तमान की आवश्यकताओं को पूरा करने वालों के सामने भविष्य का प्रश्न कभी नहीं खड़ा होता है।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

जिला अस्पताल में अनियमितताओं को लेकर नगर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

editor

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा नेताओं से पाठक ने की मुलाकात

editor

थाना लहार पुलिस व्दारा कायमी के 06 घण्टे के भीतर गुम हुई 01 नाबालिक बालिका को बरामद कर परिजनों से मिलवाया।

Master_Admin

Leave a Comment