Republic Breaking

दतिया मध्यप्रदेश

स्वदेश नवांकुर संस्था व प्रस्फुटन समिति के संयुक्त तत्वावधान में मनाया विश्व हिंदी दिवस

कार्यक्रम में हिंदी भाषा का इतिहास, उद्देश्य आदि विभिन्न पहलुओं पर डाला प्रकाश

दतिया। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा निर्धारित कार्ययोजनानुसार व दिशा-निर्देशानुसार एवं जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार, ब्लॉक समन्वयक ज्योति गोस्वामी के मार्गदर्शन में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति (नवांकुर संस्था) दतिया द्वारा हिन्दी संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि परशुराम गौतम प्रभारी प्राचार्य ने हिंदी के बारे में जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि जागेश्वर भगत प्रधानाध्यापक ने हिंदी की प्रासंगिकता पर गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए संस्था संचालक रामजीशरण राय ने वर्तमान में हिन्दी की प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त किए।

आयोजित में प्रस्फुटन समिति सचिव बलवीर पांचाल, अध्यक्ष अंकित दांगी, स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के समन्वयक पीयूष राय, केशविंद कुशवाह, हाई स्कूल सेमई के रामकृष्ण राजपूत, प्रवेशकुमार, कौशल शर्मा, माध्यमिक विद्यालय की ललीमंजू तिर्की, बाल अधिकार मंच की अध्यक्ष कु. बृजकुंवर पांचाल, रोशनी कुशवाहा, शिवानी, सूरज कुशवाहा, धीरज पांचाल, सुरभि केवट सहित स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। आयुष राय सचिव प्रस्फुटन समिति, प्रीति शिवहरे, मोहनी परिहार के साथ ही मेंटर सीएमसीएलडीपी बृजेंद्रकुमार कुशवाहा आदि ने हिंदी के महत्व पर व्यापक जानकारी दी।

संगोष्ठी के अंत मे नशा मुक्ति की सामूहिक शपथ दिलाई। आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन शिवा राय अध्यक्ष सीतापुर ने किया वहीं आभार व्यक्त अतुल उपाध्याय अध्यक्ष प्रस्फुटन समिति सोनागिर ने किया। उक्त जानकारी संस्था के मुख्य कार्यकारी रामजीशरण राय ने दी।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

स्वदेश संस्था व महिला एवं बाल विकास के संयुक्त तत्वावधान में ललौआ में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विशेष ग्रामसभा का आयोजित

Master_Admin

भाजपा के तपस्वी कार्यकर्ताओं ने 44 दिन में 9 करोड़ सदस्य बना रचा इतिहास – शुभम चौधरी

Master_Admin

अगोरा में सास बहू सदा सुखी रहो समारोह सम्पन्न

editor

Leave a Comment