Republic Breaking

ग्वालियर

Gwalior News : खेल को लक्ष्य बनाकर खेले डाक्टर सतीश सिंह सिकरवार

ग्वालियर – स्वर्गीय रामसिंह धाकरे द्वितीय अंडर 19 टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत एमपीसीटी खेल मैदान पर आज टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया जिसके पुरूस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सतीश सिकरवार जी, एवम् किक्रेट टूर्नामेंट शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया जी ने किया संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल जी, एमपीसीटी कॉलेज के स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ आरएनएस तोमर जी, पूर्व पार्षद चतुर्वेदी धनेरिया जी और मनीष रस्तोगी जी, तथा कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव आशुतोष बोहरे जी ने किया। आज फाइनल मैच एमआरएस स्पोर्ट्स एकेडमी और गालव एकेडमी के बीच खेला गया जिसमे टॉस जीतकर गालव ने पहले गेंदबाजी करने का फैशला किया जिसमे एमआरएस ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 193 रन बनाए जिसमे अभिषेक यादव ने महज 60 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए जिसमे 9 चोके और 7 छक्के सामिल है और गर्वितराज शर्मा ने तोफानी 45 रन की पारी खेली और गालव की ओर से युवराज ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए और जवाबी बल्लेबाजी करने उतरी गालव की टीम महज 59 रन ही बना पाई जिसमे सर्वाधिक युवराज ने 27 रन बनाए और एमआरएस के निशांत ने 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 3 विकेट लिए एमआरएस स्पोर्ट्स एकेडमी ने इस मैच को बड़े ही आराम से 134 रन से जीता और अभिषेक यादव मैच के मैन ऑफ द मैच रहे। मैच के पश्चात पुरुस्कार वितरण समारोह हुआ जिसमे विजेता ट्रॉफी, उपविजेता ट्रॉफी और इंडिविजुअल ट्रॉफीज दी गई तथा प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच जैसे बालाजी सीनेट बनाम वाईबीसीए मैच से शिखर अग्रवाल, सीसीए मुरैना बनाम तपोभूमि मैच से लवकुश, बालाजी बनाम आईटीएम मैच से अभिषेक, एमआरएस बनाम मास्टर ब्लास्टर मैच से गर्वितराज शर्मा, सीसीए मुरैना बनाम प्रोग्रेस मैच से लव गर्ग, गालव बनाम बालाजी सोनेट मैच से मानव, एमआरएस बनाम आरसीसी मैच से हिमांशु सारस्वत, बालाजी बनाम तानसेन मैच से हिमांशु, गालव बनाम सीसीए मुरैना मैच से आशीष यादव, एमआरएस बनाम बालाजी मैच से पियूष द्विवेदी तथा फाइनल मैच एमआरएस बनाम गालव मैच के मैन ऑफ द मैच अभिषेक यादव तथा बेस्ट बॉलर इन द टूर्नामेंट शिखर तथा बेस्ट बैट्समैन इन द टूर्नामेंट हिमांशु सारस्वत तथा बेस्ट विकेट कीपर इन द टूर्नामेंट शिवांश मिश्रा तथा कोचेस की ट्रॉफीज दी गई तथा टूर्नामेंट के अंपायर रूप में अंजनी शर्मा, आशुतोष बोहरे जी, को सम्मानित किया गया और टूर्नामेंट के स्कोरर के रूप में सौम्या गुप्ता, तस्मिया रहमान को सम्मानित किया गया तथा एमआरएस स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों के स्वास्थ के लिए डॉ सतेंद्र सिंह राजपूत को सम्मानित किया गया।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

Gwalior: संपत्ति के विवाद में देवर द्वारा जिंदा जलाई गई महिला की इलाज के दौरान मौत

editor

खाता खोलने और डीबीटी में आनाकानी कर रहे बैंकर्स के प्रति कलेक्टर हुए सख्त 

Master_Admin

अटल रत्न सम्मान समारोह से सम्मानित हुए पत्रकार अर्पित गुप्ता

editor

Leave a Comment