Republic Breaking

मुरैना सुमावली

Morena News : गहन स्वयंसेवक नामांकन कार्यक्रम का आयोजन सुमावली एवं मुंगावली में किया गया।

 

मुरैना – नेहरू युवा केन्द्र मुरैना द्वारा इन्टर स्कूल सुमावली एवं मुंगावली में गहन स्वयं सेवक नामांकन, कौमी एकता दिवस/सप्ताह, स्वयं सेवी सक्रियता अभियान सेवा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राकेश सिंह तोमर उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र मुरैना ने बताया कि प्रतिभावान छात्र या नौजवान जो 15 से 29 वर्ष के हैं जिनमें कुछ करने का कौशल एवं सेवाभाव है। जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, नृत्य, वक्तव्य कला, चित्रकला, समाज सेवा आदि में पारंगत है। ऐसे नौजवानों की इस फार्म को भरकर कार्यालय पर जमा करें ये पूरी जानकारी भारत सरकार के आदेशानुसार ली जा रही है, उन्हें आॅनलाईन रजिस्टर्ड किया जा रहा है। अतः आप सभी को इस संबंध में जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

सेवा कार्य के तहत ऐसे व्यक्ति जिन्हें आगे बढ़ने में किसी सामान, शासन, कोचिंग, स्वच्छता के क्षेत्र में व शासन की योजनाओं का लाभ आदि सहयोग करने वाले दान दाताओं को प्रेरित करके उनका भला किया जा सकता है साथ ही कौमी एकता सप्ताह पर भी विस्तृत प्रकाश डाला।

इस अवसर पर अवनीश शर्मा ने बच्चों मेें संस्कार, घर और स्कूल, काॅलेज में कैसे होने चाहिऐ इस पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया जो छात्र लगन निष्ठा और कठिन परिश्रम के साथ आगे बढ़ता है। उसे अपना लक्ष्य अवश्य प्रापत होता है। इस अवसर पर श्री अम्बरीस शर्मा ने खेलों पर व मुन्नी लाल शर्मा ने म आध्यात्म पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला साथ ही मुंगावली के मनोज कुमार शर्मा, दीपेश शर्मा, के. के. शर्मा, एस. एस. जादौन सहित सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किय।

इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के रामविलाश शर्मा जी एवं सभी युवा/महिला मण्डल के साथीगण उपस्थित रहे।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

पुरस्कारों से विद्यार्थियों को बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है: दिव्या सिकरवार

Master_Admin

आयुष मेगा शिविर ग्राम पंचायत गोठ में सम्पन्न

editor

आम आदमी के पार्टी के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज।

Master_Admin

Leave a Comment