Republic Breaking

ग्वालियर

ग्वालियर में दुकान के पुराने नोकर ही निकले शातिर चोर

 

ममता बघेल

ग्वालियर शहर के हजीरा स्थित न्यू कॉलोनी नंबर-2 निवासी संजय सोनी व्यवसायी हैं। उनकी स्टेट बैंक तिराहा पर श्रीविनायक  हार्डवेयर एण्ड पेंटस नाम से शॉप है, जबकि गोदाम इंडस्ट्रियल एरिया में तलवार का बाड़ा में है। उनकी शॉप पर दो सगे भाई मनीष परिहार और रोहित परिहार काम करते थे। दोनों ने करीब एक साल तक दुकान पर काम किया। इस दौरान दुकान से हर दिन कुछ न कुछ सामान गायब हो जाता था। उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं तो व्यापारी संजय सोनी ने तीन महीने पहले उन्हें काम से निकाल दिया है। पर दोनों लड़के काफी शातिर थे उन्होंने जाने से पहले गोदाम की चाबी की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली थी। व्यापारी को लगा कि मनीष और रोहित को नौकरी से हटाने के बाद हालात सुधरेंगे, लेकिन हालात और ज्यादा बिगड़ गए। अब गोदाम से धीरे-धीरे माल कम होने लगा। दीपावली का मौका था इसलिए गोदाम में बिना हिसाब के माल भरा हुआ था। अभी सात से आठ दिन पहले व्यापारी ने पेंट की दो बाल्टी गोदाम पर रखवाई थीं। जब अगले दिन पहुंचे तो दो बाल्टी गायब थीं। इसके बाद यकीन हो गया कि कोई गोदाम में हाथ मार रहा है। जब व्यापारी संजय सोनी ने गोदाम में लगे CCTV कैमरों की फुटेज चेक की तो उसमें दो से तीन दिन की फुटेज में मनीष और रोहित गोदाम से सामान चोरी करते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद व्यापारी ने मामले की शिकायत हजीरा थाने में की है। साथ ही CCTV फुटेज भी सौंप दिए हैं। इसके बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। व्यापारी ने जब व्यापारियों की संस्था चेंबर ऑफ कॉमर्स से मदद से मांगी तो पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ ग्‍वालियर एयरपोर्ट, टर्मिनल में दिखेगी एमपी की सांस्कृतिक विरासत, देखें पहली झलक

Master_Admin

मध्यप्रदेश पुलिस की बो बहादुर महिला सूबेदार जिसने बचाई राहगीर की जान हर कोई कर रह है तारीफ आईजी ने भी किया सम्मानित – पढ़िए सोनम पाराशर के वारे में

editor

Gwalior: पिंक सिटी की तर्ज पर सजेगा महाराज बाड़ा

editor

Leave a Comment