Republic Breaking

जागरूकता दतिया मध्यप्रदेश

तम्बाकू से बने पदार्थों से दूर रहकर जीवन सुरक्षित रखें- रामजीशरण राय, सदस्य सीडब्ल्यूसी

तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत जागरूकता संगोष्ठी सम्पन्न

युवाओं को तम्बाकू की लत से बचाना तथा एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है- डॉ. देवेन्द्र घुरैया

दतिया @Republicbreakingnewsindia.com>>>>>>>>>>>>>> कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखेड़े के निर्देशन व सीएमएचओ डॉ बीके वर्मा के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में देश में तम्बाकू सेवन के बढ़ते दुष्प्रभावों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के अंतर्गत जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में व्यापक जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय हाईस्कूल क्र-1, सिविल लाइन दतिया में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई।

नोडल अधिकारी डॉ. देवेन्द्र घुरैया ने बताया कार्यक्रम का उद्देश्य

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. देवेन्द्र घुरैया ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए तम्बाकू जनित बीमारियों को कम करना, युवाओं को तम्बाकू की लत से बचाना तथा एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है। अभियान के तहत जिलेभर में सतत गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।

रामजीशरण राय सदस्य बाल कल्याण समिति (प्रथमश्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट शक्ति प्राप्त न्यायपीठ) ने दी व्यापक जानकारी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामजीशरण राय सदस्य बाल कल्याण समिति (प्रथमश्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट शक्ति प्राप्त न्यायपीठ) व विषय विशेषज्ञ ने उपस्थित स्टाफ व छात्र-छात्राओं को अभियान में सहयोगी बनने के साथ ही स्वयं को तम्बाकू से बने पदार्थों से दूर रहने का आव्हान किया साथ ही तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम-2003 व किशोर न्याय अधिनियम-2025 के प्रावधानों की जानकारी दी। वहीं विशिष्ट अतिथि संतोष तिवारी सदस्य बाल कल्याण समिति ने जन-जागरूकता अभियान के माध्यम से स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर तम्बाकू उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देने के प्रयास की सराहना की। शिक्षा विभाग से विकाश शुक्ला ने विद्यालय स्तरीय कार्यक्रम आवश्यक हैं इनके प्रभाव से युवाओं को तम्बाकू से दूर रखा जा सकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती बबीता साहू ने स्व घोषणा पत्र आयोजकों को सौंपा

विद्यालय की प्राचार्य व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती बबीता साहू ने तम्बाकू मुक्त परिसर बनाने हेतु स्व-घोषणा पत्र आयोजकों को सौंपते हुए यलो लाइन डलवाने की सहमति जताई।कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों से रवि मौर्य ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि तम्बाकू का उपयोग न करें और अपने परिवार को भी इस हानिकारक आदत से सुरक्षित रखें। संदीप लिटौरिया ने बताया कि तम्बाकू से होने वाली बीमारियाँ पूरी तरह रोकी जा सकती है— बस जागरूकता और संकल्प की आवश्यकता है।

संगोष्ठी में इनकी रही विशेष उपस्थिति

आयोजित संगोष्ठी में विद्यालय के स्टाफ अनीता दाँगी, देशबंधु त्रिपाठी, मीनाक्षी पुरोहित, सावित्री शिवहरे, विनीता शर्मा, मंजू नौगरैया, रवि मिर्धा, स्वदेश संस्था के बलबीर पांचाल, पीयूष राय, अभय दाँगी आदि ने विचार व्यक्त किए। उक्त जानकारी डॉ. देवेन्द्र घुरैया नोडल अधिकारी ने दी।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

खनेता धाम में विशाल धर्म समागम : कलश एवं शोभा यात्रा 29 जनवरी को 

editor

जीतनराम मांझी ने किए माई महस्राज के दर्शन, वनखण्डेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक

editor

MP News : कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने 18 बीएलओ को किया निलंबित

editor

Leave a Comment