Republic Breaking

गोहद भिण्ड मध्यप्रदेश

खनेता धाम में विशाल धर्म समागम : कलश एवं शोभा यात्रा 29 जनवरी को 

लक्ष्मण सिंह तोमर 9926261372

  • मध्यप्रदेश के भिंड जिले की गोहद तहसील के अंतर्गत आने वाले खनेता धाम में विशाल सनातन धर्म समागम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे भारत भूमि पर सुशोभित संत समाज के दर्शन का लाभ गोहद क्षेत्र की समस्त जनता को परिपूर्ण रूप से मिलेगा श्री रघुनाथ जी मंदिर खनेता धाम के द्वारा सूचित किया गया है की गोहद एवं क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी प्रसन्नता एवं हर्ष का विषय है कि सनातन धर्म के प्रचार एवं संरक्षण के लिए दिनांक 29 जनवरी 2023 रविवार को एक विशाल कलश एवं शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है यह शोभा एवं कलश यात्रा
  • चक्रधारी मंदिर गोहद से प्रारंभ होकर
  • सदर बाजार गोहद से
  • इटाइली गेट गोहद होते हुए
  • नया बस स्टैंड गोहद एवं
  • अटल चौराहा,
  • गंज बाजार,
  • पुराना बस स्टैंड होती हुई
  • चक्रधारी मंदिर पर पूर्णता को प्राप्त होगी

इसके पश्चात कलश एवं शोभा यात्रा श्री विजय राम धाम खनेता में शाम 3:00 से प्रारंभ होगी।

आप सभी धर्म प्रेमी सादर आमंत्रित है 

इस शोभायात्रा में

  1. संत जन
  2. विद्वत जन एवं
  3. विशाल और भव्य झांकियों का संचालन रहेगा अतः समस्त माता बहनों एवं नगर वासियों से विनम्र निवेदन है कि 1100 कलशो की इस दिव्य शोभायात्रा में अधिक से अधिक सहयोग कर अपने समाज एवं राष्ट्र हित में में योगदान प्रदान करें

आज्ञा से श्री रघुनाथ जी मंदिर खनेता धाम 

 

तैयारी खूब जोरों से है जो आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं 

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी

Master_Admin

संघ स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाकर निकला पथ संचलन

Bhind@

महिलाओं को सशक्त बनाने सरकार ने चलाईं कई महत्वाकांक्षी योजनायें – मंत्री श्री शुक्ला

Master_Admin

Leave a Comment