उमाकांत शर्मा भिंड
निर्धन निकेतन आश्रम हरिद्वार में सात दिवसीय कथा का होगा आयोजन।
भिण्ड।दंदरौआ धाम के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 महंत रामदास महाराज के परम प्रिय शिष्य अंकित शास्त्री द्वारा सात दिवसीय संगीतमय कथा का आयोजन किया जा रहा है।जानकारी अनुसार कथा श्रीजी भागवत कथा परिवार के तत्वाधान में होने जा रही है।कथा दिनांक 12 जून से 18 जून तक हरिद्वार के निर्धन निकेतन आश्रम में होने जा रही है कथावाचक भिण्ड जिले के सुप्रसिद्ध दंदरौआ धाम के महंत के शिष्य अंकित शास्त्री ने बताया कि कथा का रसपान करने के लिए आने वाले भक्तों का कथा परिवार स्वागत वंदन अभिनन्दन करता हूँ।उन्होंने बताया कि ग्वालियर के महलगांव स्थित कैलादेवी मंदिर के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर कपिलदास जी महाराज भी उपस्थित रहेंगे।तथा भिण्ड ग्वालियर मुरैना दिल्ली और हैदराबाद तक के भक्त गण उपस्थित रहेंगे। कथावाचक आचार्य पंडित अंकित शास्त्री जी ने बताया की श्रीमद् भागवत कथा मोक्षदानी व पावन पुण्य है जो हमें भव संसार से मुक्ति दिलाने में सहज मार्ग प्रशस्त करती है।आपको बता दें सात दिवसीय कथा का आयोजन श्रीजी भागवत कथा परिवार के सहयोग से 12 जून से प्रारंभ होकर 18 जून तक आयोजित होगी।