Republic Breaking

भिण्ड

दंदरौआ धाम महाराज के प्रिय शिष्य अंकित शास्त्री हरिद्वार में करेंगे श्रीमद् भागवत कथा का वाचन

उमाकांत शर्मा भिंड 

निर्धन निकेतन आश्रम हरिद्वार में सात दिवसीय कथा का होगा आयोजन।

भिण्ड।दंदरौआ धाम के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 महंत रामदास महाराज के परम प्रिय शिष्य अंकित शास्त्री द्वारा सात दिवसीय संगीतमय कथा का आयोजन किया जा रहा है।जानकारी अनुसार कथा श्रीजी भागवत कथा परिवार के तत्वाधान में होने जा रही है।कथा दिनांक 12 जून से 18 जून तक हरिद्वार के निर्धन निकेतन आश्रम में होने जा रही है कथावाचक भिण्ड जिले के सुप्रसिद्ध दंदरौआ धाम के महंत के शिष्य अंकित शास्त्री ने बताया कि कथा का रसपान करने के लिए आने वाले भक्तों का कथा परिवार स्वागत वंदन अभिनन्दन करता हूँ।उन्होंने बताया कि ग्वालियर के महलगांव स्थित कैलादेवी मंदिर के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर कपिलदास जी महाराज भी उपस्थित रहेंगे।तथा भिण्ड ग्वालियर मुरैना दिल्ली और हैदराबाद तक के भक्त गण उपस्थित रहेंगे। कथावाचक आचार्य पंडित अंकित शास्त्री जी ने बताया की श्रीमद् भागवत कथा मोक्षदानी व पावन पुण्य है जो हमें भव संसार से मुक्ति दिलाने में सहज मार्ग प्रशस्त करती है।आपको बता दें सात दिवसीय कथा का आयोजन श्रीजी भागवत कथा परिवार के सहयोग से 12 जून से प्रारंभ होकर 18 जून तक आयोजित होगी।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

शिवराज सरकार के बजट में सब का ध्यान रखा गया है : अतुल रमेश पाठक

editor

कलेक्टर ने द गुरूकुल इण्टर नेशनल पब्लिक स्कूल के संचालन को तत्काल प्रभाव से किया बंद

Master_Admin

भिण्ड – हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर कवियों ने बांधा समां

Master_Admin

Leave a Comment