Republic Breaking

दतिया मध्यप्रदेश

सीडब्ल्यूसी व डीसीपीसी के संयुक्त दल ने बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चलाया

दतिया @Republicbreakingindianews.com>>>>>>>>>>>>>>> बाल कल्‍याण समिति दतिया व जिला बाल संरक्षण ईकाई के संयुक्‍त दल द्वारा बाल भिक्षावृृृत्ति उन्‍मूलन अभियान संचालित किया गया। चैत्र नवरात्रि महोत्‍सव के दौरान प्राय: यह देखने में आता है कि देवी मंदिरों पर बालक-बालिकाओं से परिजन भिक्षावृत्ति करवाते हैं। जिससे बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाते हैं।

इस दौरान कुछ बच्चे श्रद्धालुओं से भिक्षा मॉगते नजर आते हैं जिसे रोकने हेतु बाल कल्‍याण समिति, जिला बाल संरक्षण ईकाई एवं विशेष किशोर पुलिस ईकाई जिला दतिया के सयुक्‍त दल ने खैरी माता मंदिर एवं पीताम्‍बरा पीठ दतिया मंदिरों पर भिक्षावृत्ति उन्‍मूलन अभियान चलाया।

अभियान के दौरान श्रद्धालुओं से भिक्षा न देने हेतु प्रेरित किया वहीं अभिभावकों व परिजनों से निरंतर बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की। ताकि वे शिक्षित होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें। साथ ही वैधानिक कार्यवाही के बारे में अवगत कराया।

इस दौरान खैरी माता मंदिर पर पाया गया कि वहां कन्‍या भोज का आयोजन किया जा रहा हैं ऐसे में आयोजकों एवं बच्‍चों को बाल भिक्षावृत्ति में संलग्न करना कानूनन अपराध हैं के संबंध में चर्चा की गई।

इसी क्रम में पीताम्‍बरा मंदिर नवीन द्वार व उत्‍तर द्वार पर अपनी मॉं के साथ भीख मांग रही एक बच्‍ची के संबंध में मौके पर ही त्‍वरित कार्यवाही कर माँ एवं उसके परिजनों को समझाइस दी गई एवं वहां उपस्‍थित अन्‍य सभी नागरिकों को बाल भिक्षावृत्ति की बुराई के संबंध में बताया गया।

इस अवसर पर बाल कल्‍याण समिति अध्‍यक्ष श्रीमती कल्‍पना राजे वैस, समिति सदस्‍य रामजीशरण राय, संतोष तिवारी, श्रीमती कृष्‍णा कुशवाह, वैभव खरे, बाल संरक्षण अधिकारी धीर सिंह कूशवाह, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी कुश मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता आकाश श्रीवास्‍तव, मनीष शर्मा, विशेष किशोर पुलिस प्रभारी जंडेल सिंह तोमर, श्रीमती हेमलता रावत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उक्त जानकारी समिति अध्यक्ष कल्पना राजे बैस ने दी।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 के प्रावधानों के उल्लंघन पर होगी वैधानिक कार्यवाही- संदीप माकिन, कलेक्टर

editor

राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत के प्रकरण में लापता हुए मानसिंह पटेल की सीबीआई जांच होना चाहिए : जीतू पटवारी

editor

राहुल गांधी का बयान भारत को बदनाम करने वाला है : अतुल रमेश पाठक

editor

Leave a Comment