जल गंगा संवर्धन अभियान को लेकर जिला स्तरीय बैठक संपन्न
पौधरोपण कार्य अंतर्गत मियावाकी वन को विकसित करने पर हुई चर्चा
दतिया @Republicbreakingindianews.com जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ 30 मार्च 2025 को वर्ष प्रतिपदा के दिन क्षिप्रा नदी के तह उज्जैन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन से किया जाएगा। 30 मार्च 2025 को जिला स्तर पर भी अथवा जल स्त्रोत के समीप कार्यक्रमों का आयोजन कर इस अभियान की शुरूआत की जाएगी। यह बात कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन ने जल गंगा संवर्धन अभियान की बैठक में उपस्थित समस्त जिलाधिकारियों से कही। उन्होंने बताया कि अभियान 30 मार्च 2025 से 30 जून 2025 तक चलेगा।
कलेक्टर श्री माकिन ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान का प्रमुख उददेश्य जनभागीदारी से जल संरक्षण और संवर्धन सुनिश्चित करना है। जिसमें से जल संग्रहण संरचनाओं के निर्माण, भूजल संवर्धन, पूर्व से मौजूद जल संग्रहण संरचनाओं की साफ-सफाई व जीर्णोद्वार, जल स्त्रोत में प्रदूषण के स्तर को कम करना इत्यादि शामिल है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय कुमार तेम्रवाल को जिला नोडल अधिकारी एवं श्री गिरिराज दुवे को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, उद्यानिकी विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, पर्यावरण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, जनसंपर्क विभाग, संस्कृति विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, जन अभियान परिषद आदि को श्री माकिन ने विभागवार दिए गए। दायित्वों एवं लक्ष्य को भलि-भांति समझकर उन्हें क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री माकिन ने कहा कि अभियान के अंतर्गत तालाबों और नहरों का जीर्णोद्वार, साफ-सफाई की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुखों स्थलों पर गर्मियों में पेयजल सुविधा हेतु सार्वजनिक प्याऊ व्यवस्था की जाएगी। बांध तथा नहरों पर अतिक्रमण की स्थिति में अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापित की जाएगी, बिगडे बाग-बगीचों को चिन्हांकित कर हरित विकास किया जाएगा। मानसून के दौरान नदियों के तटों पर सामाजिक उद्यानिकी पौधरोपण की आयोजना तैयार की जाएगी, ईकाईयों को एक वाटर हार्वेस्टिंग के लिए प्रेरित किया जाएगा, विद्यालयों में निबध, पोस्टर, रंगोली, संवाद आयोजित किए जाएंगे, जल संचय और संवर्धन के महत्व का प्रचार-प्रसार किया जाएगा और जल स्त्रोतों की सफाई और संरक्षण के कार्य जन सहभागिता से किया जाएगा।
श्री माकिन ने मियावाकी वनों को विकसित करने के लिए स्थान चिन्हांकन करने के निर्देश भी दिए साथ ही समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को इस अभियान को लेकर अपने स्तर पर बैठक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण का कार्य समस्त विभाग प्राथमिकता के साथ व्यापक स्तर पर करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण और संवर्धन के महत्व पर जो भी प्रतिभागी विजेता रहेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को वृक्षारोपण के कार्य को व्यापक रूप से करने हेतु स्थान चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग एक दूसरे के साथ बेहतर से बेहतर समन्वय स्थापित कर इस अभियान को सफल बनाना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय कुमार तेम्रवाल, वनमंडलाधिकारी श्री मोहम्मद माज, प्रभारी अपर कलेक्टर श्री नीरज शर्मा, एसडीएम दतिया श्री संतोष कुमार तिवारी, जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद श्री मुनेन्द्र शेजवार, जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा, सहायक संचालक जन सम्पर्क सुश्री निहारिका मीना, जिला जल गंगा संवर्धन अभियान सदस्य श्री रामजीशरण राय, श्री अमित अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।