संजीव शर्मा जिला ब्यूरो रिपब्लिक ब्रेकिंग भिंड
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक जी के निर्देशन में तथा SDOP मेहगांव संजय कोच्छा साहब के मार्गदर्शन में थाना मेहगांव पुलिस के व्दारा ग्राम जीसकपुरा के रविन्द्र उर्फ छुट्टा नरवरिया के हत्याकाण्ड के आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु तलाश पतारसी हेतु थाना मेहगाँव की टीम गठित की गई।
यह है कि दिनांक 1.3.2025 को फरियादी देवेन्द्र सिंह के व्दारा अपने भाई रविन्द्र नरवरिया की गोली मारकर हत्या करने की रिपोर्ट पर से आरोपीगण के विरूध्द थाना मेहगाँव पर अपराध क्रमाकं 64/2025 धारा-190,191(2),191(3),296,103(1) B.N.S. का कायम कर विवेचना में लिया गया। तत्परता से वरिष्ठ अधिकारीयो के आदेश पालन में थाना हाजा पर आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके आरोपीगणो की तलाश पतारसी हेतु सभ्भावित स्थानो पर दबिश दी गई।
यह है कि टीमो के व्दारा लगातार तलाश पतारसी के प्रयासो के आधार पर से दिनांक 08.03.2025 को रात्रि में हत्याकाण्ड के मुख्य दो आरोपीगणो को ग्राम कनीपुरा मोड गोहद चौराहा से गिरफ्तार किया बाद मुख्य आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर की बन्दूक व 5 जिन्दा राउण्ड 12 बोर के ग्राम गढी बम्बा के पास से बरामद कर शील बन्द किये गये तथा अन्य फरार आरोपीगणो की तलाश पतारसी जारी है।
सराहनीय भूमिका निरी० शक्ति सिंह यादव थाना प्रभारी मेहगांव, उ.नि. विवेक शर्मा, प्र. आर. जितेन्द्र पारासर, प्र.आर. सतेन्द्र शर्मा, प्र.आर. नवीन पचौरी, प्र.आर. प्रदीप पचौरी, आरक्षक मंगल सिहं, आरक्षक मायाराम, आरक्षक दिनेश मुदगल, आरक्षक रायसिहं गुर्जर, आरक्षक राघव बघेल, आरक्षक राघवेन्द्र, आरक्षक अवधेश सिहं गुर्जर, आरक्षक तिलक सिहं, आरक्षक सत्यबीर लोधी, आरक्षक बहादुर सिहं यादव, आरक्षक मुनेश सिहं तोमर, आर. आकाश सिहंतोमर, आर- ब्रजेश शर्मा, आर. शिवदयाल, आरक्षक चालक शिवकुमार शर्मा तथा सायबर सेल टीम सउनि. सत्यबीर सिहं, आरक्षक आनन्द दीक्षित, आरक्षक राहुल सिहं यादव की भूमिका रही है।