Republic Breaking

उत्तरप्रदेश

प्रयागराज महाकुंभ अपडेट : स्कूल-रेलवे स्टेशन बंद, मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन, पुलिसवालों की ड्यूटी बढ़ाई गई

प्रयागराज महाकुंभ में 36वें दिन भी लोगों का भारी सैलाब उमड़ा. रविवार को 1 करोड़ 49 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. सोमवार को भी भारी भीड़ उमड़ी हुई है. प्रयागराज में श्रद्धालुओं का रेला चला आ रहा है. बीते दो दिनों से संगम में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं की संख्या रोजाना एक करोड़ से अधिक हो रही है.

ऐसे में भीड़ के चलते प्रयागराज जिले के 20 फरवरी तक कक्षा 8 तक के सभी हिंदी और अंग्रेजी मीडियम स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, प्रयागराज संगम स्टेशन (दारागंज) भी 28 फरवरी तक बंद रहेगा. साथ ही मंगलवार तक महाकुंभ मेला क्षेत्र को No Vehicle Zone घोषित किया गया है.

उधर, स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज के लिए 117 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. ट्रेन के निर्धारित समय से पहले लोगों को रेलवे स्टेशन पर आने और जाने से रोकने के लिए प्रयागराज पुलिस ने होल्डिंग प्वाइंट भी बनाए हैं. वहीं, पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी 25 फरवरी तक कुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बढ़ा दी गई है.

दरअसल, आने वाले समय में 40 ट्रेनें प्रयागराज के सात प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने वाली हैं. इसी कारण रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. प्रयागराज जंक्शन की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खुसरो बाग में होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जहां यात्रियों को अस्थायी रूप से रोका जा रहा है ताकि स्टेशन पर अधिक भीड़ न हो.

रेलवे प्रशासन ने कुंभ मेले में आने वाली ट्रेनों का शेड्यूल पुनर्निर्धारित (reschedule) किया है, जिससे बिना शेड्यूल वाली ट्रेनों के यात्रियों को पहले ही स्टेशन पहुंचने से रोका जा सके. प्रयागराज में बढ़ती भीड़ को देखते हुए हाईवे और प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

उत्तर प्रदेश- ज़िला विद्यालय निरीक्षकों के तबादले

editor

भाजपा ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

editor

उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसर के तबादले के साथ बड़ा बदलाव

editor

Leave a Comment