Republic Breaking

दतिया मध्यप्रदेश

युवाओं ने दतिया की ऐतिहासिक, धार्मिक व पुरातात्विक धरोहरों को जाना

बालाघाट के युवाओं ने किया दतिया के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का भ्रमण :

दतिया @Republicbreakingindianews.com>>>>>>>>>>>>> भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र दतिया द्वारा अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत बालाघाट जिले के 27 युवा दतिया जिले की संस्कृति, साहित्यिक व ऐतिहासिक परिवेश को जानने आए हैं।

आयोजित कार्यक्रम के तृतीय दिवस में क्षेत्र भ्रमण के दौरान बालाघाट के युवाओं को दतिया के ऐतिहासिक, धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। सर्वप्रथम युवाओं को माँ पीतांबरा मंदिर (बगलामुखी) व स्वामी जी महाराज के दर्शन करवाए गए व मंदिर इतिहास के बारे में व्यापक जानकारी दी गई।

ततपश्चात महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर (सखी) का भ्रमण कराया गया। जिसमें युवाओं को सखी डेस्क व महिला अधिकारों व वन स्टॉप सेंटर कि कार्यप्रणाली से रीना गौतम व शाहजहाँ कुरैशी ने अवगत कराया गया।

उसके बाद युवाओं को विश्व प्रसिद्ध दतिया के वीरसिंह पैलेस सतखंडा महल का भ्रमण कराते हुए महल के इतिहास के बारे मे युवाओं को जानकारी दी गयी। उसके बाद पंचम कवि की टौरिया, तारा शक्ति पीठ का भ्रमण कराया गया। उसके बाद विश्व प्रसिद्ध जैन सिद्ध क्षेत्र सोनागिर भ्रमण बालाघाट से आये हुए युवाओं को कराया गया।

उक्त यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी कपिल सैन के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। भ्रमण कार्यक्रम में गौरीशंकर शर्मा लेखा एवं कार्यक्रम सहायक, पीयूष राय संचालक स्वदेश संस्था, अभिषेक लिटोरिया, सुनील दांगी, उपेंद्र यादव, निखिल, विशाल आदि वॉलेंटियर उपस्थित रहे।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

चंद्रयान-3 भरेगा आज चंद्रमा की ओर उड़ान: मिशन चंद्रयान-3

editor

अधिनियम के प्रावधानों के तहत समिति करे निगरानी- डॉ. आरबी कुरेले CMHO

editor

जन-जन तक सूचनायें पहुँचाने का सबसे सशक्त माध्यम हैं पत्रकार – विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर 

editor

Leave a Comment