Gwalior : ग्वालियर कार मेले में अब तक की सबसे महंगी कार बिकी है, इसकी कीमत ने हर किसी को हैरान कर दिया वहीं रोड टैक्स में मिली छूट से ग्राहक भी खुश नजर आए, यहां जानें सबसे महंगी कार की कीमत, किसने खरीदी कार…
इंदौर की एक फर्म ने 3 करोड़ 95 लाख रुपए कीमत की मर्सडीज वेन को खरीदा है। मेला छूट में फर्म को 32 लाख रुपए के रोड टैक्स की छूट मिली। इंदौर और भोपाल के अन्य ग्राहकों ने भी सात अन्य महंगी कार ग्वालियर व्यापार मेले से खरीदीं हैं। इसके अलावा 202 कार और 211 दो पहिया वाहन भी बिके। पिछले 11 दिन में अब तक मेले से 7605 दो पहिया और चार पहिया वाहनों की बिक्री हो चुकी है। बता दें कि मेले में रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट मिलने के कारण अब महंगी कारों की बिक्री शानदार हो रही है।
ये सभी कारें अलग-अलग संस्थानों के नाम पर रजिस्टर्ड करवाई गई हैं। ऐसे वाहनों का मेले में ही स्थित आरटीओ कार्यालय में सत्यापन भी किया गया है