Republic Breaking

जागरूकता दतिया मध्यप्रदेश

बाल विवाह मुक्ति हेतु आवश्यक प्रयास करें- रामजीशरण राय

बालविवाह मुक्त भारत अभियान के तहत पुलिसभर्ती-अभ्यर्थियों को सामूहिक शपथ दिलाई

बाल विवाह मुक्ति हेतु आवश्यक प्रयास करें- रामजीशरण राय

अभियान में युवाओं की महत्वपूर्ण- रविन्द्र यादव

दतिया @Republicbreakingindianews.com>>>>>>>>>>>> बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जिला दतिया में एक्सिस टू जस्टिस व धरती संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्टेडियम ग्राउंड में पुलिस की तैयारी कर रहे हैं अभ्यर्थियों को सामूहिक शपथ दिलाई गई।

आयोजित कार्यक्रम में रविन्द्र यादव, सोनू यादव सीनियर कोच मातृभूमि फिजीकल अकेडमी दतिया, सीनियर कोच
दिनेश शर्मा डबरा फिजिकल अकेडमी व प्रवेश शर्मा शिक्षक ने संयुक्त रूप से बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई।

वहीं जिला समन्वयक बच्चों की न्याय तक पहुँच कार्यक्रम धरती संस्था रामजीशरण राय ने संचालित बच्चों की न्याय तक पहुँच कार्यक्रम व बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में व्यापक जानकारी दी गई। साथ ही आव्हान किया कि अपने घर, गाँव व शहर को बाल विवाह मुक्त बनाने हेतु यथासंभव प्रयास करें।

सीनियर कोच रविन्द्र यादव ने कहा कि अभियान में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।इनकी सहभागिता अधिक से अधिक कराएँ। सीनियर कोच डबरा ने सतत कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक एसआर चतुर्वेदी ने संचालन किया व ब्रजेन्द्र कुमार ने आभार व्यक्त किया। स्वदेश संस्था के पीयूष राय, बलवीर पाँचाल, अभय दाँगी, शिवा राय, सुवेश भार्गव, आयुष राय आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी रामजीशरण राय जिला समन्वयक एक्सिस टू जस्टिस ने दी।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

यौन शोषण के पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए तत्काल ‘सपोर्ट पर्सन’ की नियुक्ति करे मध्यप्रदेश सरकार

editor

ग्वालियर में वूमेन एंपावर्नमेंट क्लब का क्रिसमस सेलिब्रेशन

editor

बेटा-बेटी में भेदभाव करने वालों का सामाजिक बहिष्कार हो- सुमन कंजर सरपंच

editor

Leave a Comment