Republic Breaking

भिण्ड

थाना लहार पुलिस व्दारा नो एंट्री जोन मे घुसे ट्रक पर की गयी चालानी कार्यवाही

अरुण शुक्ला क्राइम रिपोर्टर रिपब्लिक ब्रेकिंग भिण्ड

पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ.  असित यादव जी, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय  संजीव पाठक जी के द्वारा दिये गये विशेष निर्देश एवं  एसडीओपी महोदय अनुभाग लहार  प्रवीण त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में कस्बा लहार मे नो एंट्री जोन मे घुसने वाले ट्रक क्र. UP 83 BT 5006 को रोक कर वाहन ट्रक क्रमांक UP 83 BT 5006 के कागजात चैक किये गये तो वाहन का बीमा होना नही पाया गया । जो धारा 146/196 मो. व्ही. एक्ट का दण्ड़नीय पाया जाने से उक्त वाहन ट्रक क्रमांक UP 83 BT 5006 पर मो. व्ही. एक्ट की धारा के तहत 5000/- रूपये की चालानी कार्यवाही की गयी।

सराहनीय भूमिकाः-

निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, प्रआर.  रामराज गुर्जर, आर.  अमित पटेल, आर.  रविकांत शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Master_Admin

Related posts

भाजपा कार्यकर्ताओं में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई

Master_Admin

गोहद के चंदोखर पंचायत में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सभी दोषियो पर जल्द हो सकती है कार्रवाई

editor

जिला शहर और नगर कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधीजी और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

editor

Leave a Comment