Republic Breaking

भिण्ड

क्षितिज सिंघल ने किया अटेर रोड भिण्ड पर निर्माणाधीन नवीन 33/11 के. व्ही. उपकेन्‍द्र का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज़ भिण्ड

भिण्ड में प्रबंध संचालक द्वारा बिजली बकायादारों के नाम सार्वजनिक कर, भू-राजस्व के तहत कार्यवाही के निर्देश

 

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने भिण्ड वृत्त में विद्युत आपूर्ति और विद्युत वितरण व्यवस्था को लेकर भिण्ड वृत्त के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बिजली लाइ‌नों और उपकेन्द्रों का रखरखाव प्रभावी ढंग से करें साथ ही गैर घरेलु, औद्योगिक एवं वाटर वर्क्स के समस्त खराब तथा जले मीटरों को एक सप्ताह के भीतर बदला जाए। प्रबंध संचालक  क्षितिज सिंघल शनिवार को भिण्ड जिले की विद्युत वितरण व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक (वाणिज्य)  सुधीर कुमार श्रीवास्तव एवं महाप्रबंधक भिण्ड वृत्त  पी.के. जैन सहित सभी उपमहाप्रबंधक, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक एवं मैदानी अधिकारी उपस्थित थे।

प्रबंध संचालक ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिक राशि के बकायादारों के नाम सार्वजनिक करने के साथ ही बकाया राशि की वसूली के लिए भू-राजस्व संहिता के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की उपभोक्ताओं के नवीन विद्युत कनेक्शन के आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर उन्हें समय सीमा में नवीन कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं। श्री सिंघल ने बड़े विद्युत बकायादारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये ताकि बकायादारों में एक व्यापक संदेश जा सके। उन्होंने खराब परफॉर्मेंस करने वाले कार्मिकों पर कार्यवाही के निर्देश दिये साथ ही बकाया राशि वसूली के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से आवश्यक सहयोग लेने के लिए कहा। भिण्ड प्रवास के दौरान प्रबंध संचालक ने रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्युशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के अंतर्गत अटेर रोड पर निर्माणाधीन नवीन 33/11 के. व्ही. उपकेन्‍द्र का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये।

Master_Admin

Related posts

लहार में कांग्रेस की जंगी सभा एवं भिंड में जंगी प्रदर्शन आज

Master_Admin

भिण्ड : 26/11 हमले की बरसी पर शहीदों और पीड़ितों को नमन

editor

कलेक्टर ने प्रभारी प्रधानाध्यापक दीनपुरा को किया निलंबित

Master_Admin

Leave a Comment