Republic Breaking

भिण्ड

जल के महत्‍व को प्रतिपादित करने के उद्देश्य से जिले में आयोजित हुईं गतिविधियां

संजीव शर्मा RB न्यूज़ जिला ब्यूरो भिण्ड

पौधारोपण कर “जल है तो कल है, वन है तो जीवन है” का दिया संदेश

तालाब की सफाई एवं कुएं का किया गया जीर्णोद्धार

भिण्ड जिले में विश्‍व पर्यावरण दिवस से जल गंगा संवर्धन अभियान का संचालन किया जा रहा है। अभियान के तहत् तालाबों के गहरीकरण, सौदर्यीकरण, घाटों की सफाई, पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है।
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल की एक एक बूंद को सहेजने तथा आम जनों तक जल के महत्‍व को प्रतिपादित करने के उद्देश्य से जिले की समस्त नगर पालिका/परिषद एवं ग्राम पंचायतों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
आज गंगा दशहरा पर्व पर नगर पालिका भिण्ड, गोहद एवं लहार सहित सभी नगर परिषदों में निकाय अधिकारी/कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जल है तो कल है, वन है तो जीवन है आदि के माध्‍यम से जागरूक किया गया।
नगर परिषद मौ में जन सहयोग से पुराने कुएं का जीर्णोद्धार किया गया तथा नगर पालिका परिषद गोहद द्वारा वार्ड क्रमांक 05 में लक्ष्मण तलैया पर जनसहयोग से श्रमदान कर साफ-सफाई का कार्य किया गया।

Master_Admin

Related posts

Bhind news : चौथी कक्षा के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, स्कूल बस में हुई थी घटना

editor

कलेक्टर ने गोहद के जलभराव वाले क्षेत्रों का किया निरीक्षण

Master_Admin

भिण्ड जिले में जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही 5 क्विंटल से अधिक मावा बनाते हुए पाया गया

Master_Admin

Leave a Comment