Republic Breaking

अम्बाह मध्यप्रदेश मुरैना

मर्यादा पुरुषोत्तम राम के अनुरूप आचरण ही सदैव अपनाना चाहिए- पुरुषोत्तम शर्मा

मुरैना/अंबाह 

भीमसेन सिंह तोमर

।मैं ,सभी को राम के मर्यादा पुरुषोत्तम रूप का ही उपयोग मानव जीवन में ,आचरण को अपनाना चाहिए यह बात आज मध्य प्रदेश के स्पेशल डीजीपी पुरुषोत्तम शर्मा ने अंबा ह अपने लोकसभा क्षेत्र मुरैना की अंबाह प्रवास के दौरान कहीं और वह कई जगह धार्मिक कार्यक्रमों में भी शामिल हुए प्रखंड के समीपवर्ती ग्राम पंचायत थरा के बड़ी तोर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में उन्होंने कहाकि मैं धन्यवाद या

 करता हूं कि मैं हिंदू हूं और हिंदू का मुझे गर्व है और श्रीमद् भागवत कथा का एक-एक शब्द हमारे लिए उपयोगी है हमारे जीवन के लिए और धन्य है जिस प्रकार से शरीर से ऊर्जा के लिए खाना है उसी प्रकार आत्मा की ऊर्जा के लिए श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करना आत्मा का भोजन है , इस भाव संसार से पार पाया जा सकता है। इस मौके पर उनकी पूरी टीम व जोगेंद्र सरपंच भौन पुरा की पूरी टीम साथ में मौजूद थी।

Master_Admin

Related posts

मिशन शक्ति के तहत गतिविधियों का आयोजन सम्पन्न

editor

आईपीएस बीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया

editor

गणपति महोत्सव में सम्मिलित हुए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक

editor

Leave a Comment