Republic Breaking

भिण्ड मध्यप्रदेश

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी के दशहरा मिलन समारोह कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

गिर्राज बैसान्दर

मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह के द्वारा दशहरा मिलन समारोह कार्यक्रम जनक गार्डन में रखा गया था जिसमें अपने क्षेत्र की जनता से मिलना जुलना हुआ चौधरी ने अपने अनुमोदन में कहां अपने बड़े बेटे चौधरी अभिजीत सिंह चतुर्वेदी की शपथ लेते हुए बताया कि मैं अपनी मैंहगांव क्षेत्र की जनता को अपने बड़े बेटे से ज्यादा प्रेम करता हूं इतना कहाँ और उनकी आंखों के आंसू छलके और उन्होंने कहा बुराई रूपी रावण का अंत होना जरूरी है बड़ी भारी संख्या में जन सैलाव देखने को मिला यह राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था व्यक्तिगत कार्यक्रम में इतनी भीड़ पहली बार देखने को मिली जनता का अति प्रेम किसी नेता के प्रति देखने को मिला इस कार्यक्रम को देखकर विरोधियों की नींद उड़ी नजर आ रही है जनता का कहना है इतनी भीड़ व्यक्तिगत किसी भी नेता के कार्यक्रम में नहीं हुई है जनता का प्रेम मुकेश चौधरी के प्रति देखने को मिला क्षैत्र की जनता ने कई बड़े नेताओं को कोसा जनता के द्वारा टिकट न मिलने का निर्णय भी पार्टी का गलत बताया जनता ने षड्यंत्रकारीयो के खिलाफ भी नाराजगी जताई

मुकेश चौधरी ने अपने भाषण में बताया कि कल से मैं फिर अपने पार्टी कार्यों में लग जाऊंगा मेरा पूर्ण जीवन भाजपा में गुजरेगा मैं पार्टी के लिए पूर्णत समर्पित हूं ऐसा मुकेश चौधरी ने अपने भाषण में कहा

Master_Admin

Related posts

भिण्ड में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने हाईस्कूल की चल रही परीक्षाओं का किया निरीक्षण

editor

हाईस्कूल परीक्षा की मेरिट लिस्ट दतिया के 6 छात्रों ने बनाई जगह

editor

मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक फेरबदल बदले गए 37 प्रशासनिक सेवा के अधिकारी देखे अधिकारियों की नवीन पदस्थापना

editor

Leave a Comment