Republic Breaking

दतिया मध्यप्रदेश

नवांकुर संस्थाओं की समीक्षा बैठक व संभागीय समन्वयक श्री बरूआ का हुआ सम्मान

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की समीक्षा बैठक संपन्न एवं संभागीय समन्वयक श्री बरूआ का स्वागत, सम्मान आयोजित

दतिया @Republicbreakingnews.com/ Ramji S. Rai Datia >>>>>>>>>>>>>मध्यप्रदेशजन अभियान परिषद (योजना एवं सांख्यकीय विभाग मध्यप्रदेश) से संबद्ध नवांकुर संस्थाओं के द्वारा वर्ष 2022-23 जिले में किए गए प्रयासों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय बैठक का आयोजन सभागार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दतिया में किया गया।

समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि श्री बरूआ रहे व अध्यक्षता श्री शेजवार ने की

आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सुशील बरुआ संभागीय समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ग्वालियर संभाग रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार द्वारा की गई। मुख्य अतिथि श्री बरूआ ने नवांकुर संस्थाओं को आवश्यक निर्देश देते हुए विगत वर्ष में किए प्रयासों की सराहना की। नवीन सत्र हेतु बीएसडब्ल्यू के प्रवेश कराने हेतु निर्देशित किया। अध्यक्षता कर रहे श्री शेजवार ने एकात्म अभियान व विभागीय दिशानिर्देशों के अनुरुप संस्थाओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

बैठक में ब्लॉक समन्वयक व नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे

आयोजित बैठक में शैलेंद्र लिटोरिया ब्लॉक समन्वयक भांडेर एवं ज्योति गोस्वामी ब्लॉक समन्वयक दतिया के साथ ही नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि रामजीशरण राय संचालक स्वदेश नवांकुर संस्था, संजय रावत सचिव दुर्गापुर युवा मंडल, सुदीप तिवारी सचिव बाल प्रगति नवांकुर संस्था, वैभव खरे श्री वंश गोपाल नवांकुर संस्था, अशोक कुमार शाक्य वरिष्ठ समाजसेवी, देवेंद्र सिंह कुशवाहा, बलवीर पाँचाल, सुबोध शर्मा, पीयूष राय, अभय दाँगी, आयुष राय, शिवम बघेल, ब्रजेन्द्र कुमार, शिवा राय, अंकुश दाँगी, राजकुमार वर्मा लेखाकार, कमलेश कुमार सहित अन्य नवांकुर संस्थाओंव प्रस्फुटन समितियों के साथी उपस्थित रहे।

संभागीय समन्वयक सुशील बरूआ के अधिकारी, कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष बनने पर हुआ स्वागत सम्मान

बैठक में मुख्य अतिथि सुशील बरुआ जी को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद अधिकारी, कर्मचारी प्रदेश संगठन के अध्यक्ष मनोनीत होने पर नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों व विभागीय अधिकारियों ने उनका शॉल, श्रीफल, मिष्ठान एवं माल्यार्पण कर सम्मान, स्वागत किया। उक्त जानकारी मुनेंद्र शेजवार द्वारा दी गई।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

भगवान धन्वंतरि के प्राकट्योत्सव पर जिला स्तरीय आयोजन सम्पन्न

editor

जिले में युवाओं ने निराश्रित भवन पर मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती

editor

Viral Video : शादी के लिए चाहिए सरकारी नौकरी वाली लड़की, दहेज मैं दे दूंगा

editor

Leave a Comment