Republic Breaking

भिण्ड

किसान,मजदूर और बेरोजगारी के खिलाफ बरासों में कांग्रेस ने भरी हुँकार

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो भिंड

मेहगांव -भारतीय जनता पार्टी की किसान, मजदूर और आमजन विरोधी नीतियों के खिलाफ ग्राम बरासों के शंकर जी मंदिर के विशाल प्रांगण में राठौर समाज के राष्ट्रीय संगठन मंत्री नरेश सिंह राठौर द्वारा कांग्रेस की संकल्प सभा आयोजित हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी, अमित दांतरे, रामहरी शर्मा, रणजीत गुर्जर, जयश्रीराम बघेल, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस नेता राहुल भदौरिया ने की। इस दौरान मानसिंह कुशवाह ने कहा कि भाजपा ने धोखे से अपनी सरकार बनाई है वो सदैव लोकतंत्र का हनन करने वाली पार्टी बन गई है। वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों की हालत बदतर हो गई है। वहीं बिजली पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिये भी आमजनता त्रस्त है। भ्रस्टाचार का गड बन चुके मध्यप्रदेश को कांग्रेस पार्टी ही बचा सकती है। इसलिए 2024 में गरीब, किसान मजदूर की सरकार बनाने का हम सब संकल्प लें।

कांग्रेस की संकल्प सभा मे सैंकड़ों की संख्या में किसान, मजदूर, महिला एवं युवाओं ने उपस्थित होकर कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया।

Master_Admin

Related posts

खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी

Master_Admin

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजिल दी

Master_Admin

शिवराज सरकार के बजट में सब का ध्यान रखा गया है : अतुल रमेश पाठक

editor

Leave a Comment