Republic Breaking

दतिया

सदगुरु कबीर साहिब की 625 की जयंती के अवसर पर भव्य आयोजन 4 जून को

बड़ौनी खुर्द। समीपवर्ती नगर बड़ौनी खुर्द में स्थित सदगुरु कबीर आश्रम पर महंत श्री प्रेम साहिब जी के सानिध्य में सदगुरु कबीर साहिब की 625 वीं जयंती के अवसर पर 4 जून 2023 रविवार को समारोह पूर्वक आयोजन किया जा रहा है।

आश्रम के संतजन श्री सुदर्शन साहिब जी एवं श्री भगवत साहिब जी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में देश के प्रख्यात संत वक्ता, विद्वान एवं मनीषी विचारकों का आगमन होगा। जिनके द्वारा सदगुरु कबीर साहेब के विचारों की वर्तमान परिपेक्ष में प्रासंगिकता पर गहनता से प्रकाश डाला जाएगा।

प्रदान की गई जानकारी के अनुसार प्रातः 10:00 बजे कबीर बीजक पाठ, आरती, वंदना का आयोजन होगा। संत जनों द्वारा कबीर अमृतवाणी से आत्मसात कराया जाएगा तथा प्रख्यात विद्वानों द्वारा उद्बोधन दिया जावेगा।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन होगा। आश्रम के संतजनों ने सत्संग प्रेमी महानुभावों से अधिक से अधिक संख्या में परिवार एवं इष्ट मित्रों सहित पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया है।

Master_Admin

Related posts

बच्चे सुरक्षित तो भारत सुरक्षित- रामजीशरण राय

editor

जीवन को सफल और सुरक्षित बनाएं- ब्रह्माकुमार डॉ. सुरेशभाई

editor

यौन शोषण के पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए तत्काल ‘सपोर्ट पर्सन’ की नियुक्ति करे मध्यप्रदेश सरकार

editor

Leave a Comment