Republic Breaking

Uncategorized

गोरमी थाना पुलिस ने अवैध गांजे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

गोरमी : आज दिनांक 03.03.23 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डोंगरपुरा का निवासी जो अपने घर पर गाँजा रखा है तथा वह गाँजो की छोटी छोटी पुडियाँ बनाकर बेचता है तथा एक बाहर का व्यक्ति जो गाँजा सप्लाई करता है वह आज ग्राम डोगरपुरा निवासी के घर मादक पदार्थ गांजा लेकर आने वाला है।

पकडे गए अवैध गांजे के विषय में जानकारी देते हैं गोरमी थाना प्रभारी विरजेंद्र सिंह सेंगर

पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमलेश खरपुसे एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय मेहगांव श्री आर. के. एस. राठौर से निर्देश प्राप्त किये बाद ग्राम डोंगरपुरा निवासी जिसका मकान गाँव से बाहर खेतों में बना हुआ है उसकी घेराबंदी कर बाहर से अवैध मादक पदार्थ गाँजा लेकर आने वाले व्यक्ति का सरसों व गेहूं के खेत में छिपकर इंतजार किया कुछ समय पश्चात मुखबिर के बताये अनुसार व्यक्ति हाथ में बैग लिये आया उसने ग्राम डोंगर व्यक्तिको नाम लेकर पुकारा तो वह व्यक्ति अपने घर से बाहर आया उक्त दोनो व्यक्तियों की घेराबंदी की बाहर से आने वाले व्यक्ति का बैग चैक किया तो उसमें लगभग 5 किलो गाँजा था जिसे उसके कब्जे से जाम किया गया उसी क्रम में ग्राम डोंगरपुरा निवासी के मकान की तलाशी ली तो उसके घर पर लगभग 03 किलो ग्राम गाँजा तथा गाँजा बेचने के लिये छोटे छोटे पन्नियो के 06 पैकेट तथा एक छोटा तराजी व दो छोटे वाट मिले जिन्हें मोके पर जप्त किये गये कुल माल की कीमत लगभग 80 हजार रुपये है। बाहर से गाँजा देने आया आरोपी थाना दिमनी क्षेत्र जिला मुरैना का रहने वाला है दोनों आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है।जप्त मशरुका-अवैध मादक पदार्थ गाँजा 08 किलो,एक छोटी तराजू दो छोटे बाँट,पॉलीथिन की पैकेट-06 इनकी रही सराहनीय भूमिका कार्य निरी0 व्रजेन्द्र सिंह सेंगर, उनि सुधाकर सिंह – तोमर सउनि देवेन्द्र भदोरिया, का०सउनि दीपक तोमर, सायबर सेल प्रभारी शिवप्रताप सिंह कुशवाह व उनकी टीम, प्रआर 1007 कोशलेन्द्र, आर 514 धर्मेन्द्र, आर 905 योगेन्द्र सिंह तोमर, आर. 1127 राजेश, आर. 293 शेरसिंह, आर 734 कल्लू सिंह, आर. 785 पंकज शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

बूथ विस्तारक योजना पार्टी के लिये जीत का गारंटी कार्ड है भदौरिया

editor

भय मुक्त मनाए होली का उत्सव थाना प्रभारी ने नाइट मार्च निकालकर दिया संदेश

editor

दिल्ली में रहने वाले सभी हिन्दुओं को विश्व हिंदू परिषद से जोड़ेंगे

editor

Leave a Comment