Republic Breaking

अम्बाह मुरैना

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने किया शहीद राघवेंद्र की प्रतिमा का अनावरण

भीमसैन सिंह तोमर

  • सेना के कारण ही भारत की आजादी व सीमाएं सुरक्षित है: नरेंद्र तोमर
  • चंबल क्षेत्र वीरों की भूमि है। सरकार शहीदों के परिवारों को समय समय पर लाभान्वित कर रही है

अंबाह। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरूवार को थरा गांव में सीआरपीएफ के जवान शहीद राघवेंद्र तोमर की प्रतिमा का अनावरण किया और कहा कि राघवेंद्र ने देश के लिए अपने प्राणों की शहादत दी है जो क्षेत्र एवं उनके परिवार के लिए गौरव की बात है। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिमा लगाने के दो कारण होते हैं, इसमें पहला आस्था और श्रद्धा और दूसरा प्रतिमा पर नजर पड़े तो जीवन इतिहास की प्रेरणा मिले। शहीद राघवेंद्र तोमर की प्रतिमा दोनों कारणों की अभिव्यक्ति करेगी। स्वाभिमान व्यक्तिगत, पारिवारिक व राष्ट्रीय होता है। देश के वीर सपूतों के लिए जब दुनिया की बड़ी से बड़ी ताकत देश की एकता, सुरक्षा, अखंडता और संप्रभुता पर आंख उठाती है तो उनके भीतर राष्ट्रीय स्वाभिमान सर्वोपरि होता है। राष्ट्रीय स्वाभिमान के धनी चंद्र शेखर आजाद ने अंग्रेजों की गोली खाने से बेहतर खुद को गोली मार ली थी। शहीद राघवेंद्र एक होनहार सैनिक थे। यह वीरों की भूमि है। आपदा ही नहीं संकट की घड़ी में भी हमारे देश व राज्य के वीरों ने शहादत दी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से शहीद आश्रित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा के लिए हमें तत्पर रहना चाहिए। शहीदों के आदर्शों को अपनाना एवं उन्हें याद रखना उनको सच्ची श्रद्धाजलि होगी। तोमर ने कहा कि चंबल क्षेत्र वीरों की भूमि है। सरकार शहीदों के परिवारों को समय समय पर लाभान्वित कर रही है। तोमर ने कहा कि भारत की आजादी व सीमाएं सुरक्षित सेना व सेना में वीरगति प्राप्त हुए शहीदों के कारण ही है। ऐसे लोगों का देश हमेशा ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि देशभक्ति से बड़ी भावना कोई नहीं होती है। शहीद राघवेंद्र के परिजन प्रताप सिंह तोमर, धर्मेंद्र सिंह तोमर, प्रदीप सिंह तोमर आदि ने अपने लाडले की शहादत को देश व गांव वासियों के लिए गौरवपूर्ण बताया। इस मौके पर ऊर्जा विकास निगम अध्यक्ष गिर्राज दंडोतिया, पूर्व विधायक शिवमंगल तोमर, विधायक कमलेश जाटव, पूर्व विधायक शिवमंगल तोमर, जनपद अध्यक्ष मधुरिमा तोमर, जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता, कलेक्टर अंकित अस्थाना, एसपी आशुतोष बागरी, एसडीएम राजीव समाधिया सहित गणमान्य नागरिकों ने शहीद को नमन कर श्रद्धांजलि दी।

साथ में यह समाचार भी पढ़े 

  • ग्रामीणों ने जनपद अध्यक्षा कुं मधुरिमा ,सरपंच भानूप्रताप सिंह तोमर पूरन जालौनी, उपसरपंच हेम लता कुशवाह के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को सीएम राइज में उन्नयन की मांग के लिए ज्ञापन भी दिया
editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

जीव कर्म बन्धनों को तोड़कर स्वतन्त्र होना चाहता है-जय निशांत आज 11 बजे हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा

editor

“बचपन स्कूल में नन्हे बच्चों द्वारा ड्राइंग का आयोजन किया गया”

editor

। ग्रामपंचायत थरा में संत रविदास जी की समरसता यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत।

Master_Admin

Leave a Comment