Republic Breaking

अम्बाह मुरैना

नेहरू युवा केंद्र मुरैना द्वारा अंबाह में युवा सप्ताह मनाया गया

 

अंबाह_____ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र संगठन मुरैना के जिला युवा अधिकारी श्री राकेश सिंह तोमर के निर्देशानुसार ब्लॉक अंबाह के ग्राम पंचायत खोड़ किर्रायंच गांव में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर युवा सप्ताह 12 जनवरी से 19 जनवरी तक मनाया जा रहा है जिसमें स्वच्छता गतिविधियां निबंध प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता स्लोगन राइटिंग संगोष्ठी काव्य रचना जीवनी खेलकूद प्रतियोगिता वस्तु संग्रह प्रतियोगिता प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसमें 16 तारीख को खेल कूद और शारीरिक प्रतियोगिता थी खोड़ गांव में कराई गई जिसमें कई सारे गांवों के युवाओं ने भाग लिया बॉलीवाल , दौड़, कबड्डी , बैडमिंटन आदि खेलों का अयोजन हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सरपंच पटेल सिंह तोमर शासकीय अध्यापक राय सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक गनपत सिंह तोमर ने किया और ब्रजमोहन शर्मा उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में अमन सिंह तोमर, अभिषेक सिंह , कुलदीप सिंह, रामू सिंह, नीलेश,हरिओम,राजन,भोले, संजय, गोलू ,भीम, युवराज, सौरव, छोटू, पिंकू लगभग 60 से 70 से अधिक युवक उपस्थित रहे

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

सीएम राइज विद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ एवं लीडर्स का एक दिवसीय ओरिएंटेशन संपन्न

editor

मातृत्व का सम्मान भगवान श्री कृष्ण ने भी रखा-आचार्य आनंद शास्त्री

editor

जिले के समस्त पशुपालक अपने पशुओं में निःशुल्क एफएमडी टीकाकरण करायें 

editor

Leave a Comment