Republic Breaking

अम्बाह मध्यप्रदेश मुरैना

 सरपंच कल्याण संघ अंबाह के अध्यक्ष कमल सिंह तोमर ‘नावली’ ने मनेरगा की ऑनलाइन उपस्थित के विरोध में बैठक कर बनाई रणनीति 

भीमसैन सिंह तोमर 

11को केंद्रीय मंत्री के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन 

अंबाह/थरा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा मनरेगा की आनलाइन उपस्थित करने और संबंधित जानकारी को आनलाइन फीडिंग के विरोध में पूरे प्रदेश में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम आज अंबाह विकास खंड में सरपंच कल्याण संघ के खंड अध्यक्ष कमल सिंह तोमर नावली ने अंबाह के जानकी गार्डन में संघ के पदाधिकारियों से सलाह मसौदा कर आगे 11 तारीख को केंद्रीय मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को विरोध में ज्ञापन सौंपेंगे। ‌। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ऑनलाइन हाजरी कर पंचायतों के साथ एक बड़ी समस्या खड़ी कर दी गई है इस समस्या के विरोध में आने वाली 11 तारीख को… राष्ट्रीय सरपंच संघ एवं… सरपंच एकता कल्याण संघ मध्य प्रदेश इकाई द्वारा इस सरपंच विरोधी एवं मजदूर विरोधी आदेश का पूरी ताकत से इमानदारी पूर्वक एकता के साथ जिला स्तर पर विरोध किया जाएगा । किसी भी हालत में कोई भी जिलाध्यक्ष या सरपंच साथी इस स्वयं के हित के काम में लापरवाही ना करें अन्यथा आपकी छोटी सी लापरवाही पंचायती राज को ध्वस्त करने में सहयोगी के रुप में कारगर साबित होगी यह लड़ाई किसी पार्टी की नहीं किसी गुट की नहीं हर सरपंच हर मजदूर और गांव के विकास के लिए है कृपया आप सभी से अनुरोध है तन मन से इस लड़ाई में 11 तारीख को अपने सारे कार्यक्रम निरस्त करते हुए सभी जिले के सरपंच साथियों से आव्हान किया एवं 11 तारीख को सभी एक साथ मिलकर के जो माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देना है संगठन में शक्ति है आप लोगों को यह शक्ति सरकार को दिखाना होगी अन्यथा वह दिन दूर नहीं पंचायत सिर्फ नाम की संस्था बनकर रह जाएगी .

जयराम पलसानिय अध्यक्ष राष्ट्रीय सरपंच संघ। निर्भय सिंह यादव सरपंच एकता कल्याण संघ प्रदेश अध्यक्ष एमपी. महासचिव राजवीर सिंह तोमर मुरैना।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

भाजपा कार्यकर्ताओं में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई

Master_Admin

अपने घर को बाल श्रम मुक्त बनाकर, गांव व जिला बनाने की पहल में सांझीदार बनें- कमलेश भार्गव सीईओ

editor

नवांकुर संस्थाओं की त्रैमासिक समीक्षा की बैठक सम्पन्न

editor

Leave a Comment