Republic Breaking

गोहद भिण्ड मालनपुर

कलेक्टर के आदेश को ताक पर रखकर चल रही है नगर परिषद मालनपुर अधिकारियों के पास मीडिया के जवाब नही

जितेंद्र कुमार 

भिंडl एक बड़ी खबर भिंड के मालनपुर से है जहां पर कलेक्टर के आदेश की नगर पालिका परिषद मालनपुर ने सरेआम धज्जियां उड़ाई है आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस ने एक आदेश जारी किया था जिसमें लिखा था कि जिले में जहां भी महिला जन प्रतिनिधि हैं फिर चाहे वह नगर पालिका परिषद के हो या ग्राम पंचायत के किसी भी महिला जन प्रतिनिधि के  स्थान पर किसी भी प्रशासनिक बैठक में महिला जनप्रतिनिधियों के पति एवं परिवार का कोई सदस्य नहीं बैठेंगे स्वयं महिला प्रतिनिधियों को ही बैठक में बैठना होगा   आदेश के बाद भी मालनपुर नगर परिषद की बैठक में महिला जनप्रतिनिधियों के स्थान पर उनके पति बैठे नजर आए इस खबर को लेकर हमारे संवाददाता जितेंद्र कुमार जी ने जब एसडीएम गोहद शुभम शर्मा से बात की तो एसडीएम शुभम शर्मा ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मैं सीएमओ को बोल दूंगा जब फिर संवाददाता जितेंद्र कुमार ने सीएमओ मालनपुर मनोज शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं अभी किसी मीटिंग में व्यस्त हूं इसके बारे में बाद में बात करूंगा इस हिसाब से तो समझ आ रहा है की मालनपुर नगर परिषद किसी भी कानून व्यवस्था के साथ चलने वाला नही है भिंड कलेक्टर डॉक्टर सतीश कुमार एस के निर्देश के बाद भी मनमानी से नगर परिषद को चलाया जा रहा है

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

राजस्व महा-अभियान-2.0 एवं गुरु पूर्णिमा के संबंध में हुई चर्चा

Master_Admin

शिवराज सरकार के बजट में सब का ध्यान रखा गया है : अतुल रमेश पाठक

editor

Bhind Breaking: लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए गोहद के एण्डोरी ग्राम पंचायत में पदस्त पंचायत सचिव को किया गिरफ्तार

editor

Leave a Comment