Republic Breaking

ग्वालियर

Gwalior: थाटीपुर में डेढ़ दर्जन से ज्यादा चार पहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त करने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

ग्वालियर- ममता बघेल 

ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में बीते रोज डेढ़ दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनों की तोड़फोड़ करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच ने में सफलता प्राप्त की है। वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई थी, जिसमें बाईक सवार दोनो बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए देखे गए थे। दरअसल ग्वालियर के थाटीपुर थाना अंतर्गत सुरेश नगर कबीर कॉलोनी और गल्ला कोठार इलाके में बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात बाईक सवार दो बदमाशों ने सरिए से डेढ़ दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनों की तोडफ़ोड़ की वारदात को अनजान दिया था। दोनो आरोपियों ने महज चंद मिनटों में एक के बाद एक डेढ़ दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनों को निशाना बनाते हुए उनके कांच तोड़ दिए थे। पुलिस ने जब आरोपियों को दबोच कर उनसे वारदात के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दोनो घटना के समय नशे की हालत में थे पकड़े गए आरोपी अभय लोधी थाटीपुर और धीरज बहोड़ापुर निवासी है जिसमें से एक आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और दूसरे आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस खंगाल रही है फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

ग्वालियर व्यापार मेले में आग से मचा हड़कंप

editor

ग्वालियर व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था कैट के उपाध्यक्ष गोपाल जैसवाल अपने व्यापारी साथियों के साथ हुए आप में शामिल

Master_Admin

तानसेन समारोह के दौरान ’’बटेश्वर पर सांगीतिक प्रस्तुतियां की जायेगी 

editor

Leave a Comment